युवा आनंद फैलोशिप कार्यक्रम प्रोफेशनल युवाओं की आनंद के कार्यक्रमों में भागीदारी बढ़ाने तथा उनकी व्यवसायिक क्षमताओं का उपयोग आनंद विभाग के कार्यक्रमों में करने का अवसर बना सकता है । इसके अतिरिक्त मुख्य बात यह है कि ऐसे युवा राज्य आनंद संस्थान के साथ जुड़कर अपने जीवन को परिपूर्ण एवं आनंदमयी बनाने की समझ बना सकेगें । इस प्रक्रिया में संस्थान को युवाओं के कौशल का लाभ मिलेगा, वहीं युवाओं को परिपूर्ण जीवन जीने की समझ का लाभ मिलेगा।
राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग, मध्यप्रदेश सरकार के तहत एक स्वशासी संस्थान है जो अनुभवी, गतिशील और प्रेरित प्रोफेशनल युवाओं से आनंदक फैलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। फैलोशिप का विवरण और पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:
क्र. | फैलोशिप का नाम | संख्या | पात्रता मानदंड (अनुबंध) व अन्य विवरण |
---|---|---|---|
1 | राज्य स्तरीय आनंदक फैलोशिप | 2 |
शैक्षणिक व अन्य योग्यता :-
आयु सीमा :- फैलोशिप के लिये आवेदक की आयु आवेदन वर्ष के 01 अप्रैल की तिथि को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । फैलोशिप अवधि :- फैलोशिप की कुल अवधि अधिकतम 02 वर्ष होगी। फैलो को आरंभ में 6 माह के प्रोबेशन अवधि पर रखा जाएगा । 06 माह बाद प्रर्दशन के आधार पर उनकी अवधि को अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है । फैलोशिप अवधि के दौरान फैलो का कार्य राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों /कार्यक्रमों की सार्थकता के अनुरूपन पाया जाने पर, एक माह की पूर्व सूचना दी जाकर उसका फैलोशिप निरस्त किया जा सकेगा । इसी प्रकार यदि कोई फैलो अपनी फैलोशिप अवधि के दौरान इसे निरंतर नहीं करना चाहता तो उसके द्वारा राज्य आनंद संस्थान को एक माह पूर्व सूचना देकर अपनी फैलोशिप निरस्त करायी जा सकेगी । फैलोशिप राशि :- राज्य स्तरीय फैलोज को फैलोशिप के रूप में रू. 45 हजार एक मुश्त तथा मोबाइल व स्थानीय यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति के रूप में राशि रू. 3,000/- प्रतिमाह का भुगतान राज्य आनंद संस्थान से किया जायेगा । इस राशि पर शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक टैक्स कटौती की जावेगी । संस्थान के कार्यो से प्रदेश के अन्य जिलों में की गई यात्रा व्यय का भुगतान नियमानुसार पृथक से किया जा सकेगा । |
2 | जिला स्तरीय आनंदक फैलोशिप | 52 |
शैक्षणिक व अन्य योग्यता :-
आयु सीमा :- फैलोशिप के लिये आवेदक की आयु आवेदन वर्ष के 01 अप्रैल की तिथि को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । फैलोशिप अवधि :- फैलोशिप की कुल अवधि अधिकतम 02 वर्ष होगी। फैलो को आरंभ में 6 माह के प्रोबेशन अवधि पर रखा जाएगा । 06 माह बाद प्रर्दशन के आधार पर उनकी अवधि को अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है । फैलोशिप अवधि के दौरान फैलो का कार्य राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों /कार्यक्रमों की सार्थकता के अनुरूपन पाया जाने पर, एक माह की पूर्व सूचना दी जाकर उसका फैलोशिप निरस्त किया जा सकेगा । इसी प्रकार यदि कोई फैलो अपनी फैलोशिप अवधि के दौरान इसे निरंतर नहीं करना चाहता तो उसके द्वारा राज्य आनंद संस्थान को एक माह पूर्व सूचना देकर अपनी फैलोशिप निरस्त करायी जा सकेगी । फैलोशिप राशि :- जिला स्तर पर फैलो को प्रतिमाह एक मुश्त राशि रू. 25,000/- फैलोशिप दी जाएगी । इस राशि में शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक टैक्स की कटौती भी की जावेगी । साथ ही जिले में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं स्थानीय शासकीय/ अशासकीय संस्थाओं के साथ समन्वयन के लिए की गई यात्राओं के लिए निर्धारित राशि रू. 5000/- भत्ता के रूप में प्रदान किया जावेगा। इस भत्ते में सभी प्रकार के कार्यालयीन व्यवस्था से संबंधित खर्च शामिल होगे जैसे स्टेशनरी, फोटोकॉपी, टायपिंग, फोन,जिले में आनंद संस्थान के कार्यक्रमों के संचालन/ सहयोग हेतु यात्रा, स्थानीय व्यय आदि । |