नवनियुक्त पटवारियों के मध्य अल्पविराम सत्र का आयोजन
पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी में नवनियुक्त लगभग 200 पटवारियों के मध्य दिनांक 17 एवं 18 सितंबर 2018 को अल्प विराम सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान फ्रिडम गिलास एवं जीवन का लेखा जोखा आदि गतिविधियॉं कराई गई ।
आनंदम सहयोगी श्री विजय जैन श्री जगदेव सिंह एवं डॉक्टर देवेंद्र सिंह अहलूवालिया एवं प्रमोद रावत ने इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष भूमिका निभाई जिला शिवपुरी के समन्वयक श्री प्रेम प्रकाश सिरोलिया एवं अभय कुमार जैन जी पूरे कार्यक्रम में साथ रहें।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1