युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जलन, लालच, भ्रष्टाचार और क्रोध पर करेंगे कंट्रोल।

नौगाॅव के साथ जैसीनगर, रहली, खुरई और केसली के सरपंच सचिवों ने लिया अल्पविराम्।

 

           

प्रेषक का नाम :- मास्टर ट्रेनर लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
14 Sep, 2018

जलन, लालच, भ्रष्टाचार और क्रोध पर करेंगे कंट्रोल।

नौगाॅव के साथ जैसीनगर, रहली, खुरई और केसली के सरपंच सचिवों ने लिया अल्पविराम्।

 

            छतरपुर 12 सितम्बर 2018। नौगाॅव के गा्रमीण विकास प्रशिक्षण केन्द्र पर आनंद विभाग के तीसरे आवासीय अल्पविराम् शिविर के पहले दिन सम्मिलित सरपंच और सचिवों ने अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि वह भी अपना आनंद बढ़ाने जलन, लालच, भ्रष्टाचार और क्रोध पर कंट्रोल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपने चिंता का दायरा इतना अधिक बढ़ा लिया है कि हमारे प्रभाव का दायरा दिनों दिन सीमित होता जा रहा है इस शिविर मे सागर जिले की जनपद खुरई से 07, जैसीनगर से 08, तथा रहली और केसली से 10-10 प्रतिभागी सम्मिलित हुये नौगाॅव जनपद पंचायत के भी 25 सरपंच सचिव और रोजगार सहायकों ने अल्पविराम् का प्रशिक्षण लिया।

 

                                राज्य आनंद संस्थान की ओर से लखन लाल असाटी, रमेश कुमार व्यास, प्रदीत महतों, मुकेश करूआ, जीतेश श्रीवास्तव व छतरपुर के प्रदीप सेन ने अल्पविराम् से प्रतिभागियों को परिचित कराया इस अवसर पर विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से उन्हें आनंद की अनुभूति करायी गई और शांत समय का अभ्यास कराया गया कुछ प्रेरणा दायक खेल कराये गये,गीत गाये गये और वीडियो दिखाये गये।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1