CITY WALK FOR JOY प्राचीन एवम प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कर प्रकृति के सानिध्य में आनंद की अनुभूति
सिटी वॉक फेस्टिवल फ़ॉर जॉय
इंदौर के लालबाग में आज सिटी वॉक की शुरूआत कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े द्वारा की गई। जिसमे सभी शहर वासियों एवम अधिकारियों ने बारिश के मौसम में हाथ मे छाता लिए शहर के पर्यटन स्थल लालबाग से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल चल बारिश बौछारों का आनंद लिया, इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये कलेक्टर श्री निशान्त वरवड़े ने कहा कि इंदौर में सांस्कृतिक, धार्मिक तथा पर्यटन महत्व की अनेक महत्वपूर्ण धरोहरें हैं। इन धरोहरों पर हमें गर्व है। इनकी महत्ता आने वाली पीढ़ी को बताने की जरूरत है। इस दिशा में इस तरह के आयोजन कारगर साबित होंगे।ऐसे स्थानों के इतिहास को जाने और उन्होंने कहा कि इंदौर के सराफा फूड जोन की देश में विशेष पहचान है। इस जोन का नाम यूनेस्को की सूची में शामिल कराने के प्रयास किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इंदौर सिटी वॉक कार्यक्रम जनता का कार्यक्रम है। इसमें सबकी हिस्सेदारी होना चाहिये। अपनी दिनचर्या में स्वस्थ मनोरंजन,आनंद और खुशी को भी शामिल करने की जरूरत है। जिसके लिए हमारा आनंद विभाग कार्य कर रहा है,आप सभी के लिए स्वस्थ जीवनशैली, सकारात्मक ,द्रष्टिकोण के साथ कैसे आप जीवन को आनंदमय,बना सकते है, इन सभी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आप आनंद विभाग से जुड़ें। कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, आनंद विभाग, 94.3 माय एफ एम द्वारा आयोजित किया गया। अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े, आनंदम सहयोगी विजय मेवाड़ा, प्रफुल्ल शर्मा,अरविंद शर्मा आदि ने आनंद विभाग का परिचय एवम गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1