युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

लोगों ने घटाया जीवन का आनंद अब लाएंगे खुद में बदलाव

सागर दमोह और छतरपुर जिले के 50 सरपंच सचिवों ने लिया अल्पविराम

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी
स्‍थल :- Chhatarpur
07 Sep, 2018

छतरपुर      थोड़े-थोड़े लोभ के लिए हमने अपने जीवन का आनंद खो दिया है ,अल्पविराम कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद संभवत: पहली बार हमने अपनी आत्मा की आवाज को सुनने का अभ्यास किया और पाया कि आनंद के लिए खुद से जुड़ना जरूरी है, यह दिल की बात क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र नौगांव जिला छतरपुर में राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित अल्पविराम परिचय शिविरों की श्रंखला में 5 सितंबर को प्रारंभ पहले शिविर में शामिल सागर दमोह और छतरपुर जिले के 50 सचिव सरपंचों ने व्यक्त किए, सत्र का संचालन छतरपुर जिले के मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी ने किया.

सागर कमिश्नर श्री मनोहर दुबे और छतरपुर कलेक्टर श्री रमेश भंडारी के आग्रह पर नौगांव जनपद क्षेत्र की 75 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों के लिए डेढ़ डेढ़ दिवसीय चार आवासीय अल्पविराम आनंद परिचय शिविरों का आयोजन 5 सितंबर से 13 सितंबर तक नौगांव में संचालित किया जा रहा है जिला पंचायत सीईओ एवं आनंद विभाग के छतरपुर जिला नोडल अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित ने इस संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सभी सरपंच सचिवों से अल्पविराम में शामिल होने का आग्रह किया है

राज्य आनंद संस्थान की ओर से मास्टर ट्रेनर जितेश श्रीवास्तव, प्रदीप महतो, मुकेश करुआ, दमोह से मास्टर ट्रेनर श्री रमेश कुमार व्यास व छतरपुर के प्रताप नवयुवक आनंद क्लब के अध्यक्ष श्री प्रदीप सेन द्वारा सरपंच और सचिवों को विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से खुद से मुलाकात करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फ्रीडम गिलास, लाइफ बैलेंस शीट और फैमिली रिलेशन के सत्रों ने सरपंच सचिवों को अत्यंत प्रेरित किया, सञ के समापन पर उन्होंने अपना फीडबैक देते हुए कहा कि उनके अंदर बहुत क्रोध है, ईर्ष्या है, वह अपने लोभ के कारण लोगों पर गुस्सा करते हैं, उनका अपमान करते हैं, नशा करते हैं, काम चोरी करते हैं. इन सब से वह दूर होने का प्रयास करेंगे और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे

इन शिविरों में क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री श्री गोपाल अग्रवाल फैकल्टी मेंबर श्री आर पी खरे, श्रीमती लवली मिश्रा, श्री नरेंद्र कुमार रिछारिया, श्री जनक सिंह कुहकुटे भी उपस्थित थे


फोटो :-