• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम स्थल महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय इंदौर

प्रेषक का नाम :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर एवम विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी ,अरविंद शर्मा समन्वयक
स्‍थल :- Indore
20 Aug, 2018

*आनंदम स्थल:-* एम व्हाय हॉस्पिटल परिसर आनंदम स्थल परपीड़ाहर संस्था के श्री राधेश्याम साबू एवम उनकी टीम द्वारा संचालित किया जा रहा जहां प्रतिदिन मरीजों ओर उनके परिजनों को सुबह शाम दूध , भोजन, वस्त्र दवाइयां,एवम ऐसे मरीज जो महंगी जांचे नही करवा सकते उनकी निशुल्क डॉक्टरी जांचे करवाई जाती है।ये सब आवश्यकताएं अनेक समाजसेवियों और इंदौरवासियों के सहयोग से पूर्ण की जा रही है साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज जो कई दिनों तक एडमिट रहने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो जाती है ऐसे मरीजों को चिन्हित कर एक महीने का राशन का पैकेट मरीज के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ उनके अटेंडर को डिस्चार्ज के समय प्रदाय किया जा रहा है। उक्त आनंदम स्थल पर करुणामयी शहरवासी अपना जन्मदिन, विवाहवर्षगाँठ, आदि मनाने आते है और भेट स्वरूप उपयोगी सामग्रियां, जरूरतमंदों की मदद का माध्यम बन सामग्री दान कर अपने मानवीय कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1