युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छोटे भाई ने बड़ी बहन से कक्षा में मांगी माफी, तो बहन की आंखों में आ गए आंसू

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी
स्‍थल :- Chhatarpur
21 Aug, 2018

सागर जिले की रहली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रोन के शासकीय हाई स्कूल में 10 अगस्त 2018 की सुबह अल्पविराम अर्थात शांत समय का प्रशिक्षण दिया गया कक्षा 10 के 52 छात्रों को मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी छतरपुर एवं राज्य आनंद संस्थान भोपाल से मास्टर ट्रेनर प्रदीप महतों ने अल्पविराम का अभ्यास कराया, इस सत्र में प्राचार्य श्री बद्री प्रसाद पटेल,अध्यापिका सुश्री रितु पाठक, ग्राम रोजगार सहायक श्री राम मनोहर पटेल एवं रोन सरपंच श्रीमती अवध रानी कुर्मी के पुत्र बृजेश पटेल भी उपस्थित रहे. कक्षा 9 के विद्यार्थियों में मास्टर ट्रेनर श्री अनिल कांबले कटनी तथा महाराष्ट्र के पंचगनी पुणे से श्री किरण कड़ंबे ने अल्पविराम संपन्न कराया
छात्र छात्राओं से उनके जीवन का सपना पूछा गया और फिर उस सपने को पाने के लिए वह कौन सा रास्ता चल रहे हैं, इस पर शांत समय लिया गया, उन्होंने अब तक अपने जीवन में किए गए अच्छे काम और बुरे कामों पर भी शांत समय लिया और इसके बाद उन्होंने अपने विचार भी साझा किए,
इसी क्लास में सगे भाई - बहन पढ़ रहे हैं, भाई ने अपनी बहन से पहले कहे गए अपशब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना भी की, कुछ छात्रों ने कहा कि वह क्रोध करते हैं, जलन रखते हैं, माता - पिता और टीचर की आज्ञा नहीं मानते, तो 1-2 छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पिता की दुकान से चोरी की है या अपने बड़े भाई की जेब से पैसे निकाले हैं. सभी ने कहा कि वह अपने बुरे कामों के लिए प्रायश्चित करेंगे, क्षमा याचना करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अच्छाई के मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे, रोज सुबह शांत समय लेकर अपने जीवन के सपने को पाने के लिए विचार लिखेंगे और रात में दिन भर में किए गए अच्छे बुरे कामों का लेखा जोखा भी शांत समय लेकर बनाएंगे ताकि दूसरे दिन उनमें सुधार किया जा सके, सत्र के समापन पर ग्राम पंचायत की ओर से सभी बच्चों को टॉफी वितरित की गई


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1