युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अपने लिए आनंद ढूंढोगे तो दूसरों का आनंद स्वमेव बढ़ जाएगा : कमिश्नर सागर श्री मनोहर दुबे

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी
स्‍थल :- Chhatarpur
21 Aug, 2018

 राज्य आनंद संस्थान के सीईओ रहे, कमिश्नर सागर संभाग श्री मनोहर दुबे जी के आवास पर गुरुवार 9 अगस्त 2018 की दोपहर राज्य आनंद संस्थान की टीम के साथ सागर जिले की रहली जनपद पंचायत की 11 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों ने उनके यहां संचालित अल्पविराम कार्यक्रमों के अनुभव, प्रभाव एवं भावी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी ,ग्राम पंचायत चनौआ बुजुर्ग, संजरा, झूडा, जरिया खिरिया, रेगुवां,घोघऱा, पटना बुजुर्ग, राम खिरिया, अचलपुर, मझगुवां एवं सहजपुरी के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों नें अपने - अपने अनुभव साझा किए और स्वीकार किया कि,अल्पविराम के सत्र में शामिल होने के बाद उनके खुद के जीवन में बदलाव आया है और सेक्टर कार्यक्रम अंतर्गत पंचायत भ्रमण एवं ग्राम पंचायत कार्यालय एवं स्कूलों में आयोजित किए गए अल्पविराम कार्यक्रम से सम्मिलित प्रतिभागियों में से अनेक प्रतिभागियों में बदलाव देखने मिले हैं खासकर कुछ लोगों ने विभिन्न तरह के नशो का त्याग किया है तो कुछ ने अपने संबंध सुधारे हैं, और कुछ ने अपने अंदर की ईर्ष्या, जलन द्वेष ,अहंकार का अनुभव करते हुए पाया कि इसके कारण उनके रिश्ते भी खराब हुए हैं, और आनंद के मार्ग में भी यह बाधक हैं, जिसके परित्याग का उन्होंने निश्चय किया.
               कमिश्नर महोदय ने जानना चाहा कि वह इस प्रक्रिया को अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में आगे कैसे जारी रख सकेंगे, उन्होंने आनंद की अवधारणा के बारे में भी उपस्थित लोगों से जानना चाहा और कहा कि हम कल की प्रसन्नता के लिए आज जोड़ने में लगे रहते हैं, पर जीवन में वह कल कभी आता ही नहीं है इसलिए आज के आनंद पर ध्यान दें. श्री मनोहर दुबे जी ने कहा कि अपने लिए आनंद ढूंढोगे तो दूसरों का आनंद अपने आप बढ़ जाएगा, इसलिए आनंद के मामले में आप स्वार्थी बने और खुद का आनंद बढ़ाने में लगे रहे
               रहली जनपद की 30 ग्राम पंचायतों में पंचायत भ्रमण एवं अल्पविराम कार्यक्रम को संचालित कर रहे राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री हिमांशु भारत एवं छतरपुर जिले से मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी ने अब तक 22 ग्राम पंचायतों में संपन्न अल्पविराम कार्यक्रम के अनुभवों को साझा किया
             दमोह से मास्टर ट्रेनर श्री रमेश कुमार व्यास, कटनी से मास्टर ट्रेनर श्री अनिल कांबले, राज्य आनंद संस्थान में मास्टर ट्रेनर मुकेश करुआ, प्रदीप महतों सहित अल्पविराम टीम के सदस्य महाराष्ट्र से अशोक मोरे, अजीत, किरण कडंबे झारखंड से अनुपम महतों तथा छतरपुर से वालेंटियर श्री प्रदीप सेन भी इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थित थे


फोटो :-