खरगोन जिले में जिला जेल, खरगोन, उपजेल मण्डलेश्वर तथा उपजेल बड्वाह में बंदीयों के बींच उनके जीवन में बदलाव एवं सजा पूर्ण करके जेल से बाहर अपने घर को लौटने पर भविष्य में अपराध न करते हुए मुख्य धारा से जुड़कर एक अच्छे इंसान बनने एवं अपने परिवार व समाज के मध्य आनंदमय व खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा देते हुए मास्टर ट्रेनर श्री के.बी.मंसारे ने अल्पविराम कार्यक्रम कराया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1