युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जिला जेल खरगोन में 'आनंदम अल्‍प-विराम' कार्यक्रमों का आयोजन

प्रेषक का नाम :- दीपक कुमार शर्मा,जिला पंजीयक एवं नोडल अधिकारी, आनंद विभाग,जिला खरगोन।
स्‍थल :- Khargone
19 Jul, 2018

खरगोन जिले में जिला जेल, खरगोन, उपजेल मण्‍डलेश्‍वर तथा उपजेल बड्वाह  में बंदीयों के बींच उनके जीवन में बदलाव एवं सजा पूर्ण करके जेल से बाहर अपने घर को लौटने  पर भविष्‍य में अपराध न करते हुए मुख्‍य धारा से जुड़कर एक अच्‍छे इंसान बनने एवं अपने परिवार व  समाज के मध्‍य आनंदमय व खुशहाल जीवन  जीने की प्रेरणा देते हुए मास्‍टर ट्रेनर श्री के.बी.मंसारे ने अल्‍पविराम कार्यक्रम कराया।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1