युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन जिले के तराना तहसील के वन विभाग में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, उज्जैन जिला मास्टर ट्रेनर प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी, उज्जैन तारामंडल
स्‍थल :- Ujjain
19 Jul, 2018

उज्जैन आनंद विभाग द्वारा जिले के तराना तहसील के वन विभाग में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन दिनाक ०५ जुलाई २०१८ को सम्पन किया गया! अल्पविराम कार्यक्रम में आनंद के साथ जीवन जीते हुए कैसे कार्ययालयीन कार्य को करते हुए कार्यालय एवं सहकर्मियों में सकारात्मक एवं सहयोगात्मक वव्यहार बनाये रखे और इसके किया लाभ है को श्री परमानंद डाबरे, जिला आनंद शाखा प्रभारी में विस्तार से बताते हुए प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया! श्री राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने कर्मचारियों के सामान्य मानवीय वव्यहार और उनके सकारात्मक उपयोग को मेरे व्व्यक्तित्व के गिलास में किया किया है की गतिविधि से विस्तार से बताया! प्रतिभागियों ने अल्पविराम कार्यक्रम की सराहना की साथ ही इसके अगले दिवसीय अल्पविराम का शीघ्र आयोजन करने का अनुरोध किया!


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1