युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शा. आई.टी.आई. उज्जैन में अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, उज्जैन जिला मास्टर ट्रेनर प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी, उज्जैन तारामंडल
स्‍थल :- Ujjain
13 Jun, 2018

उज्जैन आनंद विभाग के अल्पविराम कार्यशाला कैलेंडर के तहत उज्जैन शासकीय आई टी आई में अल्पविराम कार्यशाला दिनांक 11 जून 2018 को आयोजन किया गया! कार्यक्रम में जिले के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी उज्जैन तारामंडल, डॉ राजेंद्र प्रकाश गुप्त, अधीक्षक जंतर मंतर उज्जैन एवं आनंदक ट्रेनर डॉ. स्वामीनाथ पांडेय ने मार्गदर्शित किया। श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी जी ने कहा की मनुष्य के वो आधारभूत मानवीय गुण है जिनके अपनाने से हर कोई सामान्यजन आनंदति होकर अपने आस पास आनंद का प्रसार कर सकता है। हर कोई जीवन की छोटी छोटी बातों को महसूस कर आपने आसपास सकारात्मक माहौल  कैसी भी परस्थिति में रख सकता है।  इस माहौल के समय काल को बढ़ाने के लिए आनंद विभाग के अल्पविराम कार्यशाला में एक रोचक तकनीक, अपनी आत्‍मा से निरंतर प्रतिदिन संवाद कर खुश रहने का अभ्यास कार्यशाला में कराया गया! डॉ राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने आनंद के अपने स्तर की जांच के लिए सात बिन्दुओ की स्केल से सभी प्रतिभागीयों के आनंद के स्तर को बताया! डॉ. स्वामीनाथ पांडेय ने जीवन के महत्वपूर्ण कार्यकलापों एवं दैनिक दिनचर्या में कैसे आनंदित रहे को रोचक कहानियो में माध्यम से बताया! ! इस अवसर पर शा. आई टी आई उज्जैन के प्राचार्य श्री सुनील ललावत जी उपस्थित रहे ! आभार श्री बी एस जोशी जी ने किया!


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3