छतरपुर रविवार 3 जुलाई 2018 को छतरपुर के रविशंकर शुक्ल पार्क में श्रीराम सीनियर सिटीजन आनंद क्लब के सदस्यों के बीच आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी ने अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया इस अल्पविराम सत्र के संचालन में आनंद क्लब कार्यशाला 2 से 5 मई 2018 प्रशासन अकादमी भोपाल से प्रशिक्षित होकर आए श्री सुभाष अग्रवाल एवं श्री रतिभान वर्मा जी ने भी सहयोग किया प्रार्थना गीत के साथ अल्पविराम शुरू हुआ फिर लोगों के जीवन में आनंद की क्या स्थिति है इस पर विचार रखे गए व्यक्ति के जीवन में आनंद कैसे बढ़ता है और कैसे घटता है इस पर शांत समय लेने के बाद लोगों ने अपने अपने विचार साझा किए
फोटो :-