छतरपुर जिला पंचायत के ई दक्षता केंद्र में 24 मई को आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने प्रशिक्षणरत जनपद पंचायत बड़ा मलहरा के पंचायत सचिवों काे अल्पविराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण संपन्न कराया । उन्होंने चिंता का दायरा और प्रभाव का दायरा पर 1 घंटे का सत्र संपन्न किया और बताया किस तरह से हम अपने प्रभाव की दायरे की चीजों को भी चिंता के दायरे में डाल देते हैं, जिस कारण हमारे जीवन का आनंद कम होता जाता है. चिंता के दायरे की चीजों को हम अपने प्रभाव के दायरे में कैसे लाएंगे इससे संबंधित उन्होंने अपने जीवन की कुछ उदाहरण भी दिए ।
फोटो :-