युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर चिंता का दायरा छोटा करेंगे तभी प्रभाव का दायरा बढ़ेगा

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी जिला छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
05 Jun, 2018

छतरपुर जिला पंचायत के ई  दक्षता केंद्र में 24 मई को आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने प्रशिक्षणरत जनपद पंचायत बड़ा मलहरा के पंचायत सचिवों काे अल्पविराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण संपन्न कराया । उन्होंने चिंता का दायरा और प्रभाव का दायरा पर 1 घंटे का सत्र संपन्न किया और बताया किस तरह से हम अपने प्रभाव की दायरे की चीजों को भी चिंता के दायरे में डाल देते हैं, जिस कारण हमारे जीवन का आनंद कम होता जाता है. चिंता के दायरे की चीजों को हम अपने प्रभाव के दायरे में कैसे लाएंगे इससे संबंधित उन्होंने अपने जीवन की कुछ उदाहरण भी दिए ।


फोटो :-