उज्जैन आनंद विभाग द्वारा निर्धारित अल्पविराम कैलेंडर के तहत पी.एच.ई कार्यालय उज्जैन में द्वितीय अल्पविराम कार्यशाला दिनांक 28 मई 2018 को आयोजन किया गया कार्यक्रम में जिले के मास्टर ट्रेनर द्वारा आनंद में कैसे रहा जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया! मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, डॉ.राजेंद्र गुप्त, स्वामी मुस्कुराके श्री शैलेन्द्र व्यास, डॉ. हरिसिंह कुशवाह एवं आनंदक ट्रेनर डॉ. स्वामीनाथ पांडेय ने मार्गदर्शित किया।तारा मंडल के प्रभारी श्री डाबी जी ने बताया कि, विचारों की श्रृंखला निरंतर है विचारों को रोक लेना कुछ देर के लिए शून्य होना ही अल्प विराम है। डॉ. कुशवाह ने बताया कि क्रोध का इलाज़ खुद के पास है किसी डाक्टर के पास नहीं। शासकीय विभाग और शासकीय कार्य में रुचि पैदा हो, खुशी एवं आनंद की अनुभूति हो साथ ही कार्यक्षमता बड़े इसका मार्गदर्शन किया..कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रवीण जोशी आनंदक ने किया.. आभार श्री सुनील उदिया कार्यपालन यंत्री पी.एच. ई ने किया..
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1