द्वितीय अल्पविराम कार्यशाला उज्जैन उपसंचालक कृषि विभाग कार्यालय में सम्पन
प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, उज्जैन जिला मास्टर ट्रेनर प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी, उज्जैन तारामंडल
स्थल :- Ujjain
05 Jun, 2018
उज्जैन उपसंचालक कृषि विभाग कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए द्वितीय अल्पविराम कार्यशाला आयोजित कीी गई! कार्यशाला में जिले के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक, श्री राजेंद्र गुप्त, अधीक्षक वेदशाल,आनंदक ट्रेनर डॉ. स्वामीनाथ पांडेय ने आनंद एवं अल्पविराम की जानकारी प्रदान कर अल्पविराम का प्रयोग कराया गया! अल्पविराम में अधिकारी कर्मचारी का व्यवहार और कार्य करने की गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई । अधिकारी कर्मचारी के सकारात्मक रवैये और मानवीय व्यवहार का कार्यालय के कामो में पडने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारें में बात किया गया । कार्यक्रम में बताया गया कि सकारात्मक एवं सहयोगात्मक व्यवहार ही किसी भी कार्यालय का माहौल हमेशा खुशनुमा बनाये रखता है! शासकीय विभाग और शासकीय कार्य में रुचि पैदा हो, खुशी एवं आनंद की अनुभूति हो साथ ही कार्यक्षमता बढे इसका मार्गदर्शन किया!