उज्जैन जिले में अल्पविराम की कार्यशाला का द्वितीय अल्पविराम कार्यशाला कैलेंडर (मई से अगस्त 2018) जारी! जिले में कैलेंडर के अनुसार लगभग चार माह तक के अल्पविराम कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है! द्वितीय अल्पविराम कार्यशाला कैलेंडर में जिले के 23 विभागों को सम्मलित किया गया है इसका संयोजन इस प्रकार किया गया है की प्रत्येक विभागों में तीन तीन अल्पविराम आयोजित हो पाए! अल्पविराम कार्यशाला में विभागवार दिनाक और समय का निर्धारण कर सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन अपने विभाग में 30-30 प्रतिभागियों के बेच में कराया जाना सुनिश्चित करे!
उज्जैन आनंद विभाग द्वारा प्रथम अल्पविराम कार्यशाला कैलेंडर अनुसार पूर्व में कई विभागों में तीन-तीन अल्पविराम कार्यशालाओं का आयोजन किया जा चूका है! इन अल्पविराम कार्यशालाओं में जिले के आनंद मास्टर ट्रेनर्स श्री शैलेंद्र सिंह डाबी प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी तारामंडल, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुश्कराके) - प्रधानाचार्य, श्री राजेंद्र गुप्त-अधीक्षक वेधशाला, श्री हरीसिंह कुशवाह, प्राध्यापक एवं आनंदक श्री स्वामीनाथ पांडये अपने लेचर्स, उध्बोधन एवं गतिविधियों के प्रतिभागियों को अल्पविराम कराया जायेगा! इस चार माह की कार्यशालाओं समन्वय आनंद विभाग उज्जैन के श्री परमान्द डाबरे एवं श्री शैलेंद्र सिंह डाबी प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी तारामंडल द्वारा किया जायेगा! सभी कार्यशालाओं का समय शाम 4:00 बजे रखा गया है!
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1