उज्जैन आनंद विभाग द्वारा निर्धारित अल्पविराम कैलेंडर के तहत उज्जैन जिले में आयोजित किये जाने वाले अल्पविराम कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक २३ मई २०१८ से उज्जैन के पी.एच.इ. ग्रामीण विभाग से किया गया! कार्यक्रम पी.एच.इ के शीतल रेस्ट हॉउस में आयोजित किया गया जिसमे लगभग ३० प्रतिभागियों ने भाग लिया! कार्यक्रम में जिले के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र व्यास, श्री राजेंद्र गुप्त एवं श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी ने अल्पविराम का मार्गदर्शन प्रदान किया, आनंद विभाग की जानकारी जिले के आनंदक श्री स्वामीनाथ पांडये ने प्रदान की गई! कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण जोशी पी.एच.इ के अधिकारी एवं उज्जैन आनंद क्लब के सदस्य ने किया! अल्पविराम कार्यक्रम के लिए आभार श्री सुनील उदिय कार्यपालन यंत्री पी.एच.इ ने वव्यक्त किया!
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1