मुझे लगता है कि कुछ चीजें बेवजह भी खरीद लेनी चाहिए । ऐसा कर के देखो ख़ुशी मिलेगी। में विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी इंदौर भमोरी चौराहे पर रेड सिग्नल पर रुक ओर देखा-
इंदौर भमोरी चौराहे पर यह महिला अति वृद्ध है सामान्यतः ट्रैफिक सिग्नल पर कई लोग भिक्षावृत्ति कर रहे हैं ऐसे में यह बुजुर्ग महिला स्वाभिमान के साथ 5 रु वाला पेन बेचकर अपना जीवनयापन कर रही है 1 मिनिट तक मैने उसे देखा कई कार वाले सभ्रांत लोगो ने उसे कहा हमें पेन नही चाहिए आगे जाओ, मेरे जेब मे पेन लगा था शायद इसलिए वह मेरे पास नही आई। मैने अपनी मोटर सायकिल सड़क किनारे लगाकर उसे आवाज लगाई "*अम्मा जी पेन कितने का दिया"*सुनते ही उसका चेहरा चमक उठा उसने कहा बाबू जी 5 रु का, मैने 50 का नोट निकल कर दिया। उसने मुझे एक पेन दिया और बाकी 45 रुपये वापस देने लगी, मैने कहा अम्मा इन रुपयों से आप खाना खा लेना। उसने कहा बाबू जी भगवान आपका भला करे। और में अपनी राह चल दिया।
फोटो :-