छतरपुर | कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार 23 अप्रैल को आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने अल्पविराम कार्यक्रम का सत्र संपन्न कराया इस सत्र में संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी ने इनिशिएटिव ऑफ चेंज संस्थान पंचगनी पुणे मैं अपने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए और बताया कि शांत समय का कितना महत्व है| सभी अधिकारियों को पहले एक प्रेरणा गीत की वीडियो फिल्म दिखाई गई और सभी से आग्रह किया गया कि वह अपने निकट सगे-संबंधियों अथवा चिर परिचित के लिए नियमित रूप से प्रार्थना करें सुबह-सुबह शांत समय लेकर उन्हीं 3 लोगों के लिए यह प्रार्थना लगातार कुछ महीने कीजिए और फिर अपनी प्रार्थना की ताकत देखिए कि उन 3 लोगों के जीवन में क्या आपकी प्रार्थना से आनंद बढ़ा है उपस्थित अधिकारियों ने आनंद शिविरों में सम्मिलित होने में गहरी रुचि दिखाई LED स्क्रीन पर उन्हें शिविर में पंजीयन की पूरी विधि समझाई गई
फोटो :-