युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर | निराश्रितों को पेंशन और बेघरों को आवास दिला कर पाया आनंद : पंचायत सचिव

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी
स्‍थल :- Chhatarpur
16 Apr, 2018

छतरपुर | निराश्रितों को पेंशन, बेघरों को आवास दिला कर मेरा जीवन आनंदित हो गया है मैं जब भी गांव में निकलता हूं लाभान्वित परिवार जब मुझे अभिवादन करते हैं तो मुझे लगता है मेरा दामन खुशियों से भर गया है| हालांकि यह मेरे कर्तव्य का हिस्सा है , पर इस कर्तव्य से मेरे जीवन का आनंद कई गुना बढ़ा गया है जिला पंचायत छतरपुर के ई दक्षता केंद्र में नौगांव जनपद के पंचायत सचिवों का अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी द्वारा संपन्न कराया जा रहा था , उसी समय पंचायत सचिव मोहम्मद सफीक सिद्दीकी  ने अपने अनुभव साझा करते हुए यह बात कही पंचायत सचिव मुन्ना लाल यादव तथा शिवेंद्र सिंह परिहार ने भी अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और बताया कि उनके जीवन का आनंद बढ़ाने वाले कौन कौन लोग थे और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करना बाकी है


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1