*इंदौर अंतरराष्ट्रीय आनंद दिवस पर जिला स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का समापन*
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 14 से 28 जनवरी के बीच आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम में इंदौर जिलान्तर्गत सभी जनपदों,इंदौर देपालपुर सांवेर महू में आनंद उत्सव का श्रेष्ठ आयोजन करने वाली पंचायतों तकीपुरा (देपालपुर), कद्वाली बुजुर्ग (सांवेर) खुड़ैल बुजुर्ग (इंदौर),पिग्डम्बर (महू) आदि पंचायतों,समितियों , नगरनिगम इंदौर आदि को सम्मानित किया गया।साथ ही जिले में आनंद विभाग की संकल्पना पर कार्य करने वाले राज्य आनंद संस्थान में पंजीकृत आनंद क्लबों से हार्दिक कटारिया, यश पराशर,पप्पी शर्मा,आशीष जैन आदि को भी अपर कलेक्टर (विकास) श्रीमती कीर्ति खुरासिया,ए सी ई ओ श्रीमती मधुलिका शुक्ला एवम श्री रजनीश सिन्हा द्वारा शील्ड एवम प्रशस्तिपत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1