प्रेषक का नाम :- अनिल कुमार दुबे, नोडल अधिकारी, आनंद विभाग एवं देवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, आनंदम सहयोगी, रीवा
स्थल :- Rewa
आनंद विभाग रीवा द्वारा आनंद उत्सव कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत क्लस्टर तिवनी जिला रीवा में 2 दिवसीय आनंद उत्सव दिनांक 18 19 जनवरी 2018 को आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेटबैंक ऑफ इंडिया तिवनी के शाखा प्रबंधक रमेश श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य बालक श्री बिहारी लाल तिवारी सहकारी समिति के अध्यक्ष एवम सदस्य तीनो पंचायतो के सरपंच सचिव एवम आम जनमानस भारी संख्या में उपस्थित रहे जिले के आनंदम सहयोगी अरुण कुमार तिवारी द्वारा आनंद विभाग के आनंद उत्सव और इसमें आयोजित होने वाली गतिविधियों को विस्तार से बताया आनंदम सहयोगी अरुण कुमार द्वारा जानकारी दी गयी की इस बार आनंद मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरीय दोनों जगह आनंद उत्सव आयोजित करने और आनंद उत्सव की मूल भावना प्रर्तिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता है इसको ध्यान में रख कर खेल कूद गतिविधि और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया और कोशिश की गई कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाये आनंद उत्सव हेतु विभिन्न आयु समूह वर्ग और महिला पुरष सम्मिलित हुए और पारम्परिक खेलकूद खोखो कब्बडी कुर्सी दौड़ आदि खेलो से आनंद उत्सव मनाया विशेष रूप से ५० वर्ष और इससे अधिक वर्ष के प्रतिभागियों ने शामिल होकर आनंद उत्सव के उद्देश्य को पूरा किया है इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवम मुख्य अतिथियों का स्वागत गीत से अभिनंदन किया गया कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी श्री राजेश तिवारी प्रचार्य बा.उ.मा.ने पुष्प गुच्छ भेंट किये कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण कुमार तिवारी आनंदम सहयोगी एवम सहयोग आनंदक रेखा तिवारी सचिव एवम सरपंच तिवनी साहेबा दुभाइखुर्द ने किया