युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अवस्थी दम्पत्ति की अभिनव पहल संगम सेवालय आनंदम केन्द्र का आनंद पहुंचा गांव-गांव

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
26 Feb, 2018

अवस्थी दम्पत्ति की अभिनव पहल
संगम सेवालय आनंदम केन्द्र का आनंद पहुंचा गांव-गांव
छतरपुर। संगम सेवालय आनंदम केन्द्र छतरपुर जिला मुख्यालय से सटे बगौता में स्थापित किया गया है। आनंद क्लब के रूप में पंजीकृत संगम सेवालय लोगों में आनंद बांटेने के लिए अनेक कार्य कर रहा है। जिसमें अनाथ और बेसहारा लोगों को उनके ठिकानों तक पहुंचकर भोजन कराना, अंतिम यात्रा के लिए नि:शुल्क शव वाहन की सुविधा दी जा रही है। आनंदम केन्द्र के माध्यम से जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की सामग्री भी दी जा रही है। मई माह में यह आनंद क्लब पांच अनाथ और निर्धन कन्याओं के धूम-धाम से विवाह की तैयारी में जुटा हुआ है। आनंद क्लब के अध्यक्ष विपिन अवस्थी और उनकी पत्नि अंजू अवस्थी लगातार लोगों की छोटी-छोटी मदद कर छतरपुर शहर में एक अच्छा संदेश दे रहे हैं। पिछले दिनों यह दंम्पत्ति आनंद क्लब के सचिव नीरज दीक्षित के साथ आदिवासी बहुल मतिपुरा, नगदा, मलवारा एवं पुरवा गांव पहुंचे जहां जरूरत मंदों को 170 पेन्ट शर्ट, 50 साडिय़ां, 20 जोड़ी जूता-चप्पल, 10 कम्बल, 20 स्वेटर तथा 15 सलवारसूट बांटे गये। विपिन अवस्थी ने बताया कि उनका संकल्प दिनों दिन मजबूत होता जा रहा है। नये शैक्षणिक सत्र के पहले वह संपन्न परिवारों से बच्चों के कपड़े, जूते, बस्ते, किताबें एकत्रित कर दूर दराज के गरीब ग्रामीणों तक अपने वाहन से पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राया: बड़े घरों के बच्चे प्रतिवर्ष अपने कपड़े, बस्ते और जूते बदल देते हैं जबकि वो उपयोग लायक बने रहते हैं।


फोटो :-