युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर सभी विकासखंड में खंड स्तरीय आनंद उत्सव का समापन जनवरी 2018*

प्रेषक का नाम :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर एवम विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी ,अरविंद शर्मा समन्वयक
स्‍थल :- Indore
02 Feb, 2018

*इंदौर सभी विकासखंड में खंड स्तरीय आनंद उत्सव का समापन जनवरी 2018*
में मध्य प्रदेश शासन के आनंद विभाग द्वारा प्रदेश में 3 चरणों में दिनांक 14 जनवरी से 28 जनवरी तक ग्राम पंचायत विकास खंड जिला स्तर पर मनाया गया।आनंद उत्सव के अंतर्गत जनपद पंचायत इंदौर,देपालपुर ,सांवेर,महू और 09 नगरीय निकायों में 14 से 21 जनवरी तक विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया क्लस्टर एवम वार्ड स्तर पर हुए मुकाबलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों हेतु जनपद स्तर पर 22 से 24 जनवरी के बीच खंड स्तरीय आनंद उत्सव का समापन हुआ। जिसमे सभी चयनित सभी आयुवर्ग के महिला पुरुष,ओर दिव्यांगों को क्रमशः मेडल प्रमाणपत्र ,एवम शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कविता पाटीदार,विधायक मनोज पटेल, राजेश सोनकर,एवम अन्य जनप्रतिनिधियों की सहभागिता प्रमुख रही।ऐसी प्रकार सभी जनपदों के sdo श्री रविश श्रीवास्तव, श्रीमती अदिति गर्ग, श्री बिहारीसिंह ,श्री प्रतुल सिन्हा,श्री संतोष टैगोर आदि में निर्देशन में आनंद उत्सव का हर्षोल्लाहस पूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ, जिला आनंदम सहयोगी श्री विजय मेवाड़ा, श्री अरविंद शर्मा समन्वयक,श्री प्रफुल्ल शर्मा आनंदम सहयोगी के निर्देशन में खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमे सभी आयुवर्गों हेतु रस्सा कस्सी, गिल्ली डंडा कबड्डी कुश्ती,दौड़, तंबोला, नृत्य चित्रकला, गायन,कविता पाठ, महिलाओ की चेयर रेस, गिल्ली डंडा, रस्सी कूद, लंगड़ी दौड़ एवम पुरुषों के लिए रस्साकस्सी ,चेयर रेस , गुब्बारा दौड़ का भाला फेंक, गोला फेक गुब्बारा रेस ,फैंसी ड्रेस,कबाड़ से जुगाड़ एवम अनेक खेलों एवम प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ साथ ही विकासखंड़ों के पंजीकृत आनंद क्लबों को भी शील्ड मैडल,ओर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त विकासखंड के क्लस्टरों के विजयी विभिन्न आयु समूह के महिला पुरुष एवम बच्चों को उक्त अवसर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण भजन मंडली द्वारा भजनों का आयोजन किया गया जिसमें विशेष आकर्षण भक्त मंडली के कलाकार जो रामभक्त श्री हनुमान जी की वेशभूषा में थे उन्होंने भक्तिगीतों पर नृत्य कर सभी को भक्तिमय माहौल से आनंदविभोर कर दिया।साथ ही गांव कूड़ाना के 10 वर्षीय बालक ने योगासन एवम योगिक क्रियाओं का प्रदर्शन देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। दिव्यांग बालक बालिकाओ ने अपनी नृत्य प्रतिभाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।नोडल अधिकारी आनंद विभाग इंदौर श्रीमती कीर्ति खुरासिया द्वारा सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि आनंद उत्सव केवल 7 दिनों का नही बल्कि खेलों को सांस्कृतिक गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये, ये आपसी सहयोग,ओर समानता,मैत्री,ओर सहयोग के भाव जागृत करते हैं।अतः साल के 365 दिन आप आपस मे मिलजुल कर रहे ओर पूरे वर्ष आनंद उत्सव मनाएं।*


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2
Video - 3