युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर कलेक्टर और एसपी ने छात्रा को बनाया गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड का मुख्य अतिथि, आनंद उत्सव ने बढ़ाया छतरपुर जिले के नागरिकों का आनंद

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी जिला छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
29 Jan, 2018

छतरपुर कलेक्टर और एसपी ने छात्रा को बनाया गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड का मुख्य अतिथि
छतरपुर।  आनंद उत्सव ने बढ़ाया छतरपुर जिले के नागरिकों का आनंद , स्थानीय स्टेडियम में 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रमेश भण्डारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना खुली जीप में सवार होकर परेड की सलामी के लिए रवाना हो रहे थे तभी कलेक्टर श्री भण्डारी ने अचानक दर्शक दीर्घा में बैठी कक्षा 6 की स्कूली छात्रा दिव्यांशी सिंह को बुलाकर जीप में उसे मुख्य अतिथि का स्थान दिया। अब खुली जीप में सवार दिव्यांशी सिंह उपस्थित दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी और उसके ठीक पीछे कलेक्टर और एसपी खड़े हुए थे। कलेक्टर और एसपी ने बच्ची का हौसला बढ़ाया और उसे परेड की सलामी लेते वक्त किस मुद्रा में रहना है यह भी सिखाया। कलेक्टर व एसपी ने खुली जीप में पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया जहां पुलिसबल, एनसीसी, एनएसएस, रेड क्रास, स्काउट एण्ड गाईड आदि दलों ने सलामी दी। दिव्यांशी सिंह के पिता ने कहा कि यह उनके जीवन की अविस्मरणीय घटना है। दिव्यांशी ने कहा कि आज का घटनाक्रम उसे आजीवन आनंदित करता रहेगा। इस मौके पर अपर कलेक्टर दिनेश कुमार मौर्य, तहसीलदार आलोक वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बरकड़े, सहायक संचालक शिक्षा जेएन चतुर्वेदी सहित विभिन्न स्कूलों के सांस्कृतिक दल, पीटी परेड के सहभागी और दर्शक उपस्थित थे।
आनंदम् सहयोगी लखनलाल असाटी, जिला छतरपुर


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1