माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन की पहल पर जिला ग्वालियर में कलेक्टर डॉ संजय गोयल, के निर्देशन में अपर कलेक्टर ग्वालियर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा ०१जुलाई २०१६ से आर्थिक रूप से गरीब/कमजोर छात्रों हेतु नि:शुल्क काचिंग सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु दो स्थानों १- साईंस कॉलेज ग्वालियर में सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये २- गजराराजा हायर सेकेन्ड़़री स्कूल बाडे पर पीईटी एवं पीएमटी हेतु प्रारम्भ की गई हैा इसमें छात्र एवं छात्राओं के जिला प्रसासन की बेबसाईट gwalior.nic.in पर ऑन लाईन आवेदन प्राप्त किये गये एवं चयन परीक्षा आयोजित कर मेरिट लिस्ट तैयार की गई एवं दिनांक ०८ जुलाई २०१६ का नि:शुल्क काचिंग को शुभारंम्भ किया गया, जिसमें छात्र एवं छात्रा्ओं का पढाने हेतु शिक्षकों के ऑन लाईन आवेदन प्राप्त कर साक्षात्कार के माध्यम से योग्य शिक्षकों का चयन किया गया शिक्षकों को अध्यापन कार्य हेतु प्रतिदिन १५००रूपये के मानदेय से जनसहयोग राशि रेडक्रास सोसाईटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है इसके अतिरिक्त छात्रों की विशेष कक्षाओं हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों कलेक्टर डॉ संजय गोयल, एडीएम श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं अन्य एसडीएम स्तर के अधिकारियों द्वारा समय समय पर कक्षायें ली जाती है इसके अतिरिक्त दिल्ली, इन्दौर,भोपाल आदि जगहों से अनुभवी शिक्षकों द्वारा भी कक्षायें प्रदान करायी जाती है वर्तमान में उक्त कोचिंग द्वारा पीएससी परीक्षा हेतु ४०० एवं पीईटी एवं पीएमटी हेतु १०० छात्र एवं छात्रा्ओ की कोचिंग लगातार चल रही हैा
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1