युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

पारंपरिक पोशाक में महिलाओं ने खेला क्रिकेट, सिरमौर, रीवा ( "आनंद उत्सव" 2018)

प्रेषक का नाम :- अनिल कुमार दुबे, नोडल अधिकारी, आनंद विभाग एवं देवेन्‍द्र प्रसाद पाण्‍डेय, आनंदम सहयोगी, रीवा
स्‍थल :- Rewa
25 Jan, 2018

सिरमौर रीवा में विकासखंड स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत महिला 'क्रिकेट' का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय महिलाओं ने अति उत्साह के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. आमतौर पर यह खेल पुरुष प्रधान होता है, लेकिन यह अपने आप में अनूठा कार्यक्रम था, जिस पर महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी और पूरे मनोयोग से इस खेल को खेला. महिला  क्रिकेट खेल की परिकल्पना जिले की कलेक्टर महोदया श्रीमती प्रीति मैथिल जी! की थी, जिसका आयोजन स्थानीय प्रशासन अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्र सेन सिंह जी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विशेष बात यह है की समस्त महिलाएं गृहणिया हैं एवं उनके द्वारा अपने पारंपरिक वेश में क्रिकेट के बैट व बॉल को थामा गया, इसलिए कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक एवं आनंद से परिपूर्ण था. हंसी, ठहाकों के बीच, धूल में धूसरित बॉल जब गृहणियों के हाथ में टिके बल्ले पर से चौके और छक्के की सीमा को पार करती थी तो वह क्षण सहज ही अंतर को आल्हादित कर देता था.        


फोटो :-