राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम की शानदार शुरुआत त्योंथर नगर परिषद् में हुई. जिसमे स्थानीय नागरिकों ने खूब बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई, उत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक तथा खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किये गए. खेलकूद अंतर्गत बैडमिन्टन, क्रिकेट, बोलिबाल, २०० मीटर दौड़, कबड्डी एवं अन्य कई स्थानीय खेल आयोजित किये गए. वरिष्ठ नागरिकों ने अपने कौशल को अभिव्यक्ति दी, युवाओ ने अपनी दैहिक तथा मानसिक शक्ति को ऊर्जा से आप्लावित करने हेतु अपने अंतर को उद्वेलित किया, बच्चो ने अपने बचपने को तथा महिलाओं ने अपनी विस्मृत स्मृतियों को स्मरित किया. और इस तरह से हर्षौल्लास के साथ कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ.
फोटो :-
वीडियो:-
Video - 1