खेल और संगीत बढ़ा रहे नागरिकों का आनंद
आनंद उत्सव के पाचवें दिन हुए अनेक आयोजन
छतरपुर/18 जनवरी 18/आनंद उत्सव के पांचवे दिन जिले के अनेक गांव और
कस्बों में कई आयोजन सम्पन्न हुए। नागरिकों ने कहा कि खेल और संगीत से
उनके जीवन में आनंद का संचार हुआ है। कलेक्टर रमेष भण्डारी व आनंद विभाग
के जिला नोडल अधिकारी जिपं सीईओ हर्ष दीक्षित ने बताया कि आनंद विभाग ने
आम नागरिकों के लिए फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता भी रखी है, जिसमें 10
हजार से लेकर 25 हजार रूपए तक का इनाम है।
गुरूवार को आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी राजनगर जनपद क्षेत्र के बमीठा एवं
रनगुवां में आयोजित आनंद उत्सव में षामिल हुए और उन्होंने जीवन में आनंद
की अनुभूति पर चर्चा की। बमीठा में सरपंच अय्या दुर्षीद, मझगुवां सरपंच
गनेष सिंह, सेक्टर प्रभारी उपयंत्री वर्षा चतुर्वेदी, रनगुवां में सरपंच
सुकीर्ति राजा, प्राचार्य चन्द्रभान षुक्ला, सेक्टर प्रभारी पीसीओ अनवर
खान ने आनंद उत्सव सम्पन्न कराया व मेडल प्रमाण पत्र वितरित किए। उत्सव
में रंगोली, चित्रकला, कुर्सी दौड़, कबडडी, रस्साकसी, दौड़, लंगडी दौड़,
चम्मच दौड़ आदि गतिविधियों में छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों व नागरिकों ने
हिस्सा लिया। आनंदम सहयोगी श्री असाटी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि
राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंद विभाग की वेबसाइट पर छतरपुर जिले की आनंद
उत्सव की गतिविधियां प्रमुखता से प्रदर्षित की गई हैं। उन्होंने जानकारी
दी कि जिला कलेक्टर श्री भण्डारी ने आनंद विजेता प्रतिभागियों को खेल-कूद
व वाद्य सामग्री देने के निर्देष समस्त एसडीएम को जारी किए हैं, जिसका
उल्लेख भी वेबसाइट पर किया गया है।
फोटो :-