युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर विधायक, एसडीएम और बुजुर्गों ने खेला गुल्ली-डंडा जलेबी दौड़ में जलेबी के साथ-साथ वाह-वाही भी लूटी

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी जिला छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
22 Jan, 2018

विधायक, एसडीएम और बुजुर्गों ने खेला गुल्ली-डंडा
जलेबी दौड़ में जलेबी के साथ-साथ वाह-वाही भी लूटी
छतरपुर¡ बिजावर के मेला ग्राउण्ड पर बुधवार को उत्सवी माहौल
था। षहर के नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार और
छात्र-छात्राएं आनंद उत्सव की विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होकर आनंद
में भाव विभोर थे। विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, एसडीएम हेमकरण धुर्वे
बुजुर्ग नागरिकों के साथ गुल्ली-डंडा खेल रहे थे। एसडीओपी एस.सी. दोहरे,
एसडीओएफ अभिषेक तोमर विद्यार्थियों के साथ पतंगबाजी का आनंद ले रहे थे।
छात्र-छात्राओं ने भी जलेबी दौड़ में जलेबी खाने के साथ-साथ दर्षकों की
तालियों का भी आनंद लिया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष अर्चना पाण्डेय, आनंदम
सहयोगी लखन लाल असाटी, नगर परिषद सदस्य संतोष खटीक, अषोक अग्रवाल, सीएमओ
एस.के. संषिया, रेंजर सुरेष कुमार सचान सहित गणमान्य नागरिक,
छात्र-छात्राएं और पत्रकार उपस्थित थे।
आनंद उत्सव के तहत जलेबी दौड़, बोरा दौड़, नींबू-चम्मच दौड़, बॉलीबाल,
बैडमिंटन, 50 मीटर रेस, गुल्ली-डंडा, रस्सा-कस्सी, पतंगबाजी आदि
गतिविधियों का उपस्थित जनसमुदाय ने भारी आनंद उठाया। वन और पुलिस विभाग
के बीच रस्सा-कस्सी तथा बॉलीबाल का सभी ने आनंद लिया, जिसमें आईएफएस
अधिकारी अभिषेक तोमर के खेल व उनकी खेल भावना की सभी ने सराहना की।
गुरूवार को भी बिजावर में आनंद उत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियां तो
आयोजित होंगी हीं, इसके साथ ही साथ षहर के जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं
अधिकारी-कर्मचारी षहर में साइकिल की सवारी का आनंद उठाएंगे। इस दौरान
किसी भी तरह के वाहन सड़कों पर न दौड़ाने का भी आग्रह किया गया है।
कलेक्टर रमेष भण्डारी एवं सीईओ जिला पंचायत व आनंद विभाग के जिला नोडल
अधिकारी हर्ष दीक्षित के मार्गदर्षन में पूरे जिले के नगरीय एवं ग्रामीण
क्षेत्रों में आनंद उत्सव मनाया जा रहा है। 22 से 24 जनवरी के बीच इसका
आयोजन जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर भी किया जाएगा।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1