आनंद मंत्रालय मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव पहल के अन्तर्गत 'आनंद उत्सव' 2018 की भव्य शुरूआत रीवा जिले में हो चुकी है। आनंद उत्सव के माध्यम से जिले के नागरिक अपनी जि़दगी से बिछड़ते जा रहे है आनंद व उल्लास के पलों को इसके माध्यम से अनूभूत कर रहे हैं। परम्परागत खेलों के माध्यम से अपने कौशल को पुन: जीवंत करने की चाह को आनंद उत्सव के माध्यम से विस्तीर्ण करने का यह अनुपम अवसर प्राप्त हुआ है जिसका भरपूर उपयोग किया जा रहा है। जिले के विभिन्न्ा अनुभागों व नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें यहां के रहवासी बढचढ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे रहे हैं। स्थानीय संस्कृति में रचे बसे खेल जैसे कबडडी, खो खो, गिप्पी गेंद, गढा गेंद एवं ऐसे ही अन्य कई खेलों के जरिए रीवा वासी खुद मे अपने बचपन को टटोल कर उल्लास के क्षणों को वर्ष भर के लिये संचित कर रहे हैं। कार्यक्रम को निरंतर उत्कर्ष की ओर ले जाने हेतु जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर महोदया श्रीमती प्रीति मैथिल (नायक) ने समस्त नागरिकों से उत्सव में शामिल होने के लिये आहुत किया है तथा जिले में पंजीकृत आनंदकों को उत्सव को सफल व प्रभावी बनाने हेतु आग्रह किया है।
फोटो :-