युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर जिले में आनंद उत्सव की धूम-धाम, कहीं कबड्डी कहीं भजन कीर्तन तो कहीं जरुरतमंदो को सामग्री वितरण

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी जिला छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
15 Jan, 2018

छतरपुर जिले में आनंद उत्सव की धूम-धाम, कहीं कबड्डी कहीं भजन कीर्तन तो कहीं जरुरतमंदो को सामग्री वितरण
 
छतरपुर | रविवार से पूरे जिले में 8 दिवसीय आनंद महोत्सव की शुरुआत धूमधाम से हो गई| महाराजपुर में हवन पूजन के साथ आनंद उत्सव की मंगल शुरुआत हुई| बक्स्वाहा की रविवारीय हाट में जरुरतमंदों के लिए सामग्री वितरण हेतु आनंदम केंद्र की स्थापना की गई ।
बड़ामलेहरा जनपद के रामटोरिया, हलावनी, सेवार एवमं कुटोरा में ग्रामीणों ने आनंद उत्सव का भरपूर लाभ लिया|
कलेक्टर श्री रमेश भंडारी एवम जिला पंचायत सीईओ व् आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित के निर्देशन में जिले की 186 ग्राम पंचायत मुख्यालयो तथा 15 नगरीय निकायों में आनंद उत्सव आयोजित है| कलेक्टर एवम सीईओ ने जिले के सभी नागरिकों से आनंद उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है| 
आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी ने रविवार को बक्स्वाहा एवमं बड़ामलेहरा क्षेत्र के आनंद उत्सव कार्यक्रमों में  सम्मिलित होकर आनंद विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी| ग्रामीणों ने कबड्डी, गिल्ली-डंडा, नीबू चम्मच दौड़ आदि में भाग लिया|आनंद उत्सव में शामिल हो रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवमं महिला प्रतिभागियों को मैडल प्रदान किये जा रहे हैं|


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1