युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जन जन के जीवन को आनंदमय बनाने के उद़देश्‍य से आनंदोत्‍सव कार्यक्रम की शुरूआत

प्रेषक का नाम :- दीपक कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी, आनंद विभाग, जिला-खरगोन
स्‍थल :- Khargone
15 Jan, 2018

खरगोन जिले में "आंनद उत्सव-2018" का प्रारंभ जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित किया गया।

आनंद उत्सव में गुल्ली डंडा, अश्व नृत्य, सितोलिया, चेयर रेस,निम्बू रेस, कराटे ,पतंगबाजी और रस्सा-कसी का आयोजन किया गया। 

संस्कृति कार्यक्रमों में आदिवासी नृत्य,गायन,नृत्य नाटिका,भजन और लोक नाट्य की प्रस्तुति की गई।

इस कार्यक्रम में महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों,दिव्यांग जनों,मीडिया कर्मियों, पेंशनर्स क्लब के सदस्यों,जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई।

इस कार्यक्रम को मीडिया का अच्छा कवरेज मिला एवं खरगोन में आनंद विभाग से जुड़ने के लिए आम नागरिकों का रुझान बढ़ा है।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2