*इंदौर
आनंद उत्सव से आनंदमय इंदौर
*राज्य आनंद संस्थान के दिशा निर्देशों के परिपालन में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव का औपचारिक शुभारम्भ हुआ इंदौर जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत पिगडम्बर जनपद पंचायत डॉ आंबेडकर नगर जनपद महु में महू जनपद क्षेत्र में विभिन्न पंचायत में आयोजित किये गए ग्राम पंचायत पिगडम्बर में श्रीमती लीला संतोष पाटीदार अध्यक्ष जंनपदपंचायत महू श्री संतोष बारिया व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कीर्ति खुरासिया जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती मधुलिका शुक्ला व् मुख्यकार्यपालन अधिकारी महू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम शा उ मा वि पिगडम्बर में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन पश्चात् श्रीमती आशाबाई बुजुर्ग महिला ग्राम पिगडम्बर द्वारा पारंपरिक खेल सितोलिया में भाग लेकर शुरू किया गया इसके अतिरिक्त सभीनायु वर्ग हेतु लट्टू घुमाओ प्रतियोगिता, गिल्ली डंडा, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम उपरांत प्रमाणपत्र वितरित किये गए।जनपद पंचायत देपालपुर की ग्राम पंचायत तकीपुरा से जनपद देपालपुर के मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ एवम विकासखंडअंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत के क्लस्टरों में आनंद उत्सव महु गावँ क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतुल सिन्हा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगरीय क्षेत् नगरीय निकायों में नगर पंचायत राउ में आंनद उत्सव का शुभारंभ पतंगबाजी से किया गया व् पतंगों पर स्वच्छता से सम्बंधित सुन्दर सन्देश थे।आनंद उत्सव में बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। बालिकाओं की प्रभावी प्रस्तुति से समस्त दर्शक सम्मोहित हो गए।मनोरंजक कार्यक्रमो के तहत अन्य प्रस्तुतियों में रन फॉर फन कार्यक्रम पायोनियर स्कूल में आयोजित हुआ जिसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धा न होकर हँसते हुआ सायकलिंग करना था जिसमे सहभागियों को अलग अलग स्थानों क्लू देकर गतिविधियां कराई गई ।सांवेर के कदवाली खुर्द में अनुविभागीय अधिकारी श्री रविश श्रीवास्तव,मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांवेर श्रीमती निशिबालासिंह सरपंच जीवनसिंह गेहलोद की उपस्थिति में आनंद उत्सव का आयोजन हुआ पंचायत देपालपुर की ग्राम पंचायत तकीपुरा में भव्य आयोजन द्वारा आनंद उआनंद विभाग के जिला समन्वयक श्री अरविन्द शर्मा, श्री विजय मेवाड़ा,श्री प्रफुल्ल शर्मा द्वारा जिले के प्रमुख आयोजनों हेतु मार्गदर्शन एवम समस्त गतिविधियों का समन्वय किया गया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1