युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

*मनगवां जिला रीवा में आनंदोत्सव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने अधिकारियो की बैठक ली*

प्रेषक का नाम :- अनिल कुमार दुबे, नोडल अधिकारी आनंद विभाग, देवेन्‍द्र प्रसाद पाण्‍डेय, आनंदम सहयोगी, एवं अरूण कुमार तिवारीए रीवा
स्‍थल :- Rewa
15 Jan, 2018

आनंद उत्सव की तैयारी हेतु *आशीष पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मनगवां* जिला रीवा द्वारा मनगवां के नगर परिषद में अधिकारियो की बैठक ली गई! *मनगवां ग्रामीण में  आनंद उत्सव आयोजित किये जायेंगे* साथ ही नगरीय क्षेत्र में आयोजन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी *संजय सिंग* को नियुक्त कर तैयारी हेतु निर्देशित किया! मनगवां में आनंदोत्सव का समन्वयन हेतु *श्री तारे शुक्ल* को निर्देशित कर आनंद उत्सव के लिए की जाने वाली सभी तैयारियों की रुपरेखा पूर्ण कर सफलता पूर्वक आनंद उत्सव आयोजित करने को कहा! आनंद उत्सव में खेल कूद गतिविधि और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करे और विभिन्न आयु समूह वर्ग और महिला पुरष को शामिल किया जाये! इस अवसर जनप्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष.शासकीय कन्या एवम बालक के प्राचार्ए. *आनंदक एवम आनंदम सहयोगी अरुण तिवारी* तथा नगर परिषद के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे!


फोटो :-