युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

बड़नगर जिला उज्जैन में आनंदोत्सव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने अधिकारियो की बैठक ली

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी उज्जैन जिला आनंद मास्टर ट्रेनर एवं आर.के. जैन
स्‍थल :- Ujjain
15 Jan, 2018

आनंद उत्सव की तैयारी हेतु एकता जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बड़नगर जिला उज्जैन द्वारा बड़नगर के विभिन्न विभागों के अधिकारियो की बैठक ली गई! बड़नगर ग्रामीण में 36 आनंद उत्सव आयोजित किये जायेंगे साथ ही नगरीय छेत्र में आयोजन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भंडारी को नियुक्त कर तैएरी हेतु निर्देशित किया! बड़नगर में आनंदोत्सव का समन्वयन हेतु श्री आर. के. जैन को निर्देशित कर आनंद उत्सव क्र लिए की जाने वाली सभी तैयारियों की रुपरेखा पूर्ण कर सफलता पूर्वक आनंद उत्सव आयोजित करने को कहा! आनंद उत्सव में खेल कूद गतिविधि और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करे और विभिन्न आयु समूह वर्ग और महिला पुरष को शामिल किया जाये! इस अवसर प्रियंका टेगोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बड़नगर जनपद एवं श्री आर. के. जैन उपस्थिर रहे!  


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1