कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उज्जैन एवं कार्यालय जनपथ पंचायत उज्जैन द्वारा आनंद उत्सव कार्यक्म के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियो की दिनांक 03 जनवरी 2018 को प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उज्जैन एवं कार्यालय जनपथ पंचायत उज्जैन ने सयुक्तरूप से आयोजित किया गया ! कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उज्जैन द्वारा ग्रामीण छेत्र में 25 आनंद उत्सव स्थलों का चयन कर आनंद स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त कर दिए ! इन नोडल अधिकारियो का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिले के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा प्रदान किया गया! श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी आनंद उत्स्व और इसमें आयोजित होने वाली और आयोजित किये जाने वाली गतिविधियों को विस्तार से बताया ! इस बार आनंद मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरीय दोनों जगह आनंद उत्सव आयोजित करने और इसकी रुपरेखा बनाने की सम्पूर्ण जानकारी सभी प्रतिभागियों को प्रदान की गई ! आनंद उत्सव की मूल भावना पर्तिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता है इसको ध्यान में रख कर खेल कूद गतिविधि और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करे और कोशिश करे जयादा से जयादा स्थानीय खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाये! आनंद उत्सव हेतु विभिन्न आयु समूह वर्ग और महिला पुरष को शामिल किया जाये! विशेष रूप से ५० वर्ष और इससे अधिक वर्ष के प्रतिभागियों को शामिल होना सुनिश्चित करे! श्री डाबी जी ने मार्गदर्शित करते हुए नोडल अधिकारियो को कहा की निर्धारित फॉर्मेट अनुसार समिति का गठन कर आनंद उत्सव की पूरी प्लानिंग किया जाना है! आनंद उत्सव हेतु विभिन्न आयु समूह वर्ग और महिला पुरष को शामिल किया जाये! विशेष रूप से ५० वर्ष और इससे अधिक वर्ष के प्रतिभागियों को शामिल होना सुनिश्चित करे साथ ही आनन्दको को शामिल करे! आयोजन समिति परिवेक्षक समिति और रेफरी, निर्णयको और अथितियो का चयन कर आयोजन की तैयारी और उत्सव आयोजित करने की पूरी आवश्यक टीम बना ले आवश्यक हो तो खेल अधिकारियो, स्वयं सेवक, आनंदक, और अन्य को शामिल कर आयोजन को आनंदमय और गरिमामय बनाये! आनंद उत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करे! सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, महिला प्रतिभागियों को मैडल और विजेता टीमों को ट्रॉफी समापन कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदान करे! श्री डाबी जी ने बताया की किस प्रकार आनंद उत्सव की समस्त जानकारी, फोटो, वीडियो, समाचार-पत्रों में प्रकाशित खबरों का संकलन कर आनंद संस्थान की वेबसाइट पर प्रतिवेदन के साथ अपलोड करे! इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत उज्जैन उपस्थित थे ! कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश शर्मा, जनपद पंचायत उज्जैन ने किया !
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1