युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन जिला मुख्य चिकित्सालय अधिकारी (सी.एम.ओ.) कार्यालय में तीन दिवसीय अल्पविराम

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद सहयोगी वं मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
02 Jan, 2018

उज्जैन स्वस्थ विभाग में दिनाक 27, 28 एवं 29 दिसम्बर 2017 को जिला मुख्य चिकित्सालय अधिकारी (सी.एम.ओ.) कार्यालय के डॉक्टर्स, अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए अल्पविराम कार्यशाला आयोजित कि गई! दिनाक 27 दिसम्बर 2017 को अल्पविराम कार्यशाला के प्रथम दिन में आनंद विभाग के उदेश्य और उज्जैन आनंद टीम का परिचय परमानंद डाबरे द्वारा प्रदान किया गया! कार्यशाला में जिले के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुश्कराके) प्रधानाचार्य, श्री राजेंद्र गुप्त, अधीक्षक वेदशाल एवं श्री हरीसिंह कुशवाह, प्राध्यापक ने आनंद एवं अल्पविराम की जानकारी प्रदान कर अल्पविराम प्रयोग कराया गया! अल्पविराम में अधिकारी कर्मचारी का व्वहार और कार्य करने की गतिविधियों के बारे में डॉक्टर्स, अधिकारी, कर्मचारी के सकारात्मक रवये और मानवीय व्वहार का कार्यालय के कामो में सकारात्मक प्रभाव को बताया! गिलासपॉट से मानवीय व्वहार की बारिकयो को बहुत सहज तरिके से समझाया गया! सकारात्मक एवं सहयोगात्मक व्वहार ही किसी भी कार्यालय का माहौल हमेशा खुशनुमा बनाये रखता है! अल्पविराम के दूसरे दिवस (दिनाक 28 दिसम्बर 2017) में रोचक खेलो से अल्पविराम की गहनता को समझया गया! अल्पविराम के तीसरे दिवस (दिनाक 29 दिसम्बर 2017) में अल्पविराम को रोचक और प्रेरणादायक रूप में सरल और सहज भाव से समझाया!

इस प्रकार उज्जैन स्वस्थ विभाग के जिला मुख्य चिकित्सालय अधिकारी (सी.एम.ओ.) कार्यालय में तीन दिवसीय अल्पविराम (दिनाक 27, 28 एवं 29 दिसम्बर 2017) डॉक्टर्स, अधिकारी एवं कर्मचारियों का अल्पविराम सम्पन हुआ! डॉ. व्ही. के. गुप्ता, उज्जैन जिला मुख्य चिकित्सालय अधिकारी (सी.एम.ओ.) ने सभी मास्टर टैनर्स श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुश्कराके) एवं श्री राजेंद्र गुप्त, श्री हरीसिंह कुशवाह, प्राध्यापक एवं श्री परमानंद डाबरे और उज्जैन आनंद टीम का आभार प्रदर्शित कर सभी का बहुत बहुत साधुवाद दिया! स्वस्थ विभाग के सी.एम.ओ. कार्यालय में तीन दिनों का आनंद अल्पविराम कार्यक्रम का अवसर प्रदान करने हेतु जिले के आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री संदीप जी.आर. सीईओ, जिला पंचायत, श्री संकेत भोंडवे, कलेक्टर उज्जैन को धन्यवाद प्रदान किया! उज्जैन स्वस्थ विभाग के जिला मुख्य चिकित्सालय अधिकारी (सी.एम.ओ.) कार्यालय के अल्पविराम कार्यक्रम में 42 डॉक्टर्स, अधिकारी उपस्थित रहें!


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1