युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय- तराना जिला उज्जैन में अल्पविराम

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद सहयोगी वं मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
02 Jan, 2018

दिनांक 03 अक्टुम्बर 2017 को एस.डी.एम. कार्यालय- तराना जिला उज्जैन में कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों में सकारात्मकता लाने और उन्हें आनंदित रहने को प्रेरित करने हेतु उज्जैन आनंद विभाग ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय- तराना में अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया! इसके तहत जिला आनंद सहयोगी एम् मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) एवं श्री राजेंद्र गुप्त ने आनंद के बारे में बताते हुए जीवन में सकारात्मक और आनंदित रहने को प्रेरित किया! श्री डाबी ने अल्पविराम कराया और जीवन की बेलेंसशीट भी सभी प्रतिभागियों से बनाई! साथ ही लयबद्ध ताली बजावाकर कार्यालयीन में आपसी समन्वय के सकारात्मक परिणाम से कार्यालय के समय में हमेशा सकारात्मक वातावरण रखा जाता सकता है! श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) कहा कि आनंद किसी राशन /परचुन की दुकान पर नहीं मिल पाएगा तो आप चारों और आनंद और मस्ती में निहित कार्यकलापों से महसूस होगा! मुस्कराहट चेहरे की सुंदरता है, उन्होंने कहा की तनाव की नाव में आनंद के साथ सवारी करके जीवन को खुशहाल बनाओ! जिला आनंदक श्री राजेंद्र गुप्त जी ने बहुत ही दिलचस्प तरीके से गिलास पॉट का उपयोग करते हुए आप खुद को अपने अच्छे और बुरे को कैसे जानते हैं और उन्हें दूर कर सकते हैं, आप और दूसरे को खुश कर सकते हैं इसको विस्तार से बताया! इस अल्पविराम कार्यक्रम से कार्यालय में कैसे तनाव से मुक्त रहना और दैनिक कार्यालयीन कर के बारे में जानकारी श्री परमानंद डाबरे जिला आनंद विभाग शाखा प्रभारी ने प्रदान की गई! एस.डी.एम. कार्यालय तराना के इस अल्पविराम कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री शाश्वत मीणा, एस.डी.एम. तराना ने किया कार्यक्रम में नागदा तहसीलदार का विशेष सहयोग रहा! इस कार्यक्रम में अनुभागीय अधिकारी कार्यालय- तराना के अल्पविराम कार्यक्रम में श्री शारद गोलवाना, श्री रामपाल सिंह सिसोदिया, श्री मोहनलाल मालवीय, रईस अहमद सिद्दीकी, श्री हरीश परिया, श्री देवी सिंह पटवारी, श्री कैलाश, ए.एच. खान, श्री जी.आर. खुराड़िया, श्री शशांक शर्मा, श्री अशोक हरड़, श्री राजेश श्रेयाल, श्री सतीश मोथलिया, श्री प्रकाश कुमावत, श्री अरविन्द राठौर, श्री लीलाधर पांचाल, श्री वरुण परमार, श्री प्रदीप देशकर, श्री जयनारायण बामनिया, श्री धर्मेंद्र देथलिया, श्री राजेश परमार, श्री सुरेश राठौर, श्री रामेश्वर, श्री किशोरीलाल, श्री जयंत परिहार, श्री जगदीश, अधिकारी कर्मचारी और पटवारीगण एवं अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया! अल्पविराम कार्यक्रम में 32 प्रतिभागियों को उपस्थित रहें!


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2