युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेलों का आयोजन कर वर्ष 2018 में आनंद उत्सव मनाया जायेगा।

प्रेषक का नाम :- जिला प्रषासन
स्‍थल :- Mandla
28 Dec, 2017

विगत वर्ष की तरह वर्ष 2018 में भी आनंद उत्सव आयोजित करने हेतु दिनांक 14 से 28 जनवरी 2018 के बीच ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित किये जाने वाले ’’आनंद उत्सव’’ के तहत विकास खंड स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार मंडला जिले में 09 विकासखंडों के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में से 3-4 ग्राम पंचायतों को लेकर ग्रामीण स्तर पर खेलकूद आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेलों का समायोजन आनंद उत्सव में किया जावेगा। ग्राम पंचायत स्तर युवाओं /प्रोढ़ /महिलाओं को आनंद उत्सव में सहभागी बनाया जा रहा है, खेलों में कबड्डी, खो-खो, जलेबी एवं बोरा दौड़, का आयोजन समय सारणी अनुसार ग्राम पंचायतों स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।