युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन जिला आनंदक सम्मेलन का आयोजन 13 दिसम्बर 2017 को सम्पन्न

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद सहयोगी वं मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
26 Dec, 2017

दिनांक १३ दिसम्बर २०१७ को उज्जैन कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के नेतृत्व और मार्गदर्शन में “जिला स्तरीय आनंदक सम्मेलन और एक दिवसीय बैठक” का आयोजन मंगरोला फार्महाउस में किया गया! जिलेभर के आनन्दको का मेलमिलाप और परिचय तथा जिले में आनन्दको द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी और सहयोग पर परिचर्चा और आपसी विचार मंथन हुआ! कई आनन्दको ने महत्पूर्ण सुझाव प्रदान किये! कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे जी ने उज्जैन में आनन्दको की सक्रियभागी से हुए राष्ट्रीयस्तर के कार्यक्रमों की जानकारी सभी से शेयर करते हुए कहा की आनन्दको के सहयोग से जिले में कई जन लाभान्वित गतिविधियों से जिला का मान सम्म्मान बड़ा है और कई जरुत्तमंद लाभान्वित हुए है बल्कि गत दिनों में जिले को जनसेवा के कार्यो की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना और पुरुस्कार भी प्राप्त हुए है!

उज्जैन जिला आनंदक सम्मेलन में कई नए विचारों, सुझाओ और योजनाओं पर विचार मंथन कर आगे की योजना तैयार हुई, जिसमे विशेषकर दिव्व्याँको के लिए पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, धार्मिक पर्यटन बेंड बजा बारात, पर्यावरण, एकात्मक यात्रा, उज्जैन शैव उत्सव, स्व्छय उज्जैन, कुपोषण से सुपोषण की और, सेना और फौजियों के परिवार की सहायता, आदि कई विषयों पर चर्चा हुई! सभी आनन्दको ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए! और आशा व्यक्त की आनंदक कुछ न कुछ कार्य अपने हाथ में लेंगे! आनन्दको के साथ साथ मंगरोला के कई ग्रामीण जनो ने भी भरपूर सहयोग और प्रेम सभी आनन्दको और सम्मेलन आयोजकों का किया! आनंदक सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए कलेक्टर महोदय और श्री भारत सिंह बैस ने स्थानीय भोजन दाल बाटी चूरमा की व्वस्था कर सभी आनन्दको को आत्मीयता से भोजन कराया! आनंद सम्मेलन का आभार श्री भारत सिंह बैस, श्री प्रकाश चित्तोड़ा, भाई सुधीर गोयल एवं सरोज अग्रवाल ने माना!


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2