युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन जिला पशु चिकित्सालय विभाग में तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद सहयोगी वं मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
26 Dec, 2017

उज्जैन जिला आनंद विभाग द्वारा दिनाक १२, १३ एवं १४ दिसम्बर २०१७ को तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन उज्जैन जिला पशु चिकित्सालय विभाग में किया गया ! कार्यशाला के प्रथम सत्र में आनन्द विभाग एवं उज्जैन जिले के आनंद गतिविधियों की विस्तृत जानकारी श्री परमानंद डाबरे द्वारा प्रदान कर कार्यशाल की शुरुआत गई ! उपरोक्त तीन दिवशीय कार्यशाला में जिले के तीनो आनंद मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, जिला मास्टर ट्रेनर एवं प्रधान वैज्ञानिक, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुश्कराके) प्रधानाचार्य एवं श्री राजेंद्र गुप्त, अधीक्षक वेदशाल ने अपनी अपनी शैली में अल्पविराम कराया गया! कार्यशाला में आप्लविराम का परिचय, अल्पविराम का जीवन में महत्व, अल्पविराम की तकनीक एवं अल्पविराम का अभ्यास पर विस्तृत रूप से कराया गया! ग्लासस्पोट, विशेष शैली में परिचय, विशेष शैली में ताली बजाना, विभिन्न प्रकार से गिनती गिनना एवं विभन्न मनोरंजक खेलो से आनंद, ख़ुशी और अल्पविराम एवं इसकी गहनता को पाना के अभ्यासो को किया गया! श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी जी ने आपने स्वयं का उदहारण देते हुए अपनी स्वयं की एक मार्मिक आप बीती कहानी से भी अल्पविरम को विस्तृत बताया! इस तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला (दिनाक १२,१३ एवं १४ दिसम्बर २०१७ ) में डॉ एच. वी. त्रिवेदी, उपसंचालक, जिला पशु चिकित्सालय, डॉ प्रीती जैन, डॉ जी.जी. गोस्वामी, डॉ सतीश शर्मा, डॉ मुकेश जैन, डॉ रिकेश वर्मा, डॉ उदयवीर सिंह महिर, श्री राजेंद्र शर्मा, श्री शशिकांत पाटिल, श्री जी.एन. वर्मा, श्री राजीव जैन, श्री के.आर. डाबरे, श्री अनंत आपरे, श्री उमेश सिंह चौहान, श्री रवि राठौर, श्री यशवंत बड़गरिया, श्री सुरेश चंद्र शर्मा, श्री पी.के. चवरे, श्री एस.एस. कुरैशी, श्री आर.एन. शर्मा, श्री गगन कुमार मुंशी, श्रीमती जमना कंसल, श्री राजकुमार जोशी, श्री जगदीश पचरगिया, श्री सुरेंद्र कुमार पाठक, श्री कैलाश चंद्र खत्री, श्री टी.सी. सोलंकी, श्री पंकज प्रजापति, श्री राजेश वर्मा, श्री अतुल बहाव, श्री गिरधारीलाल मालवीय, श्री देवेंद्र सिंह, श्री सरनाम, श्री शेखर रावत, श्री आर.एस. पवार, श्रीमती रामकन्या गौरव आदि प्रतिभागियों ने अल्पविराम कार्यशाला में भाग लिया! दिनाक १२, १३ एवं १४ दिसम्बर २०१७ को तीन दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला में 39 प्रतिभागियों ने भाग लिया!

डॉ एच.वी. त्रिवेदी, उपसंचालक, जिला पशु चिकित्सालय ने आभार प्रदर्शित करते हुए कहा की उपरोक्त अद्भुत अल्पविराम कार्यशाला के सभी मास्टर टैनर्स श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुश्कराके) एवं श्री राजेंद्र गुप्त जी के मार्गदर्शन हेतु सभी का बहुत बहुत साधुवाद जिला पशु चिकित्सालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों में निश्चित ही सकारात्मकता का संचार हुआ है जिससे उनके जीवन और कार्यालयीन कार्यो में देखने को मिलेगा ! अब जरूरत है इन तीन दिनों में सीखा गया अल्पविराम और इसका अभ्यास अमल में लेन और इसमें निरंतरता लेन की, डॉ त्रिवेदी जी ने उज्जैन जिला आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री संदीप जी. आर., सीईओ, जिला पंचायत, जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, एवं श्री परमानंद डाबरे शाखा प्रभारी, जिला आनंद विभाग उज्जैन का भी बहुत बहुत साधुवाद जिन्होंने अल्पविराम कार्यशाला के लिए जिला पशु चिकित्सालय को चुना और तीन दिवशीय आयोजन का अवसर प्रदान किया!


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1