युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन आनंद उत्सव २०१८ की तैयारी विषय पर एक दिवसीय बैठक एवं कार्यशाल

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद सहयोगी वं मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
26 Dec, 2017

उज्जैन जिले द्वारा आनंद उत्सव २०१८ की तैयारी विषय पर दिनांक २२ दिसम्बर २०१७ को जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय के स्टाफ की एक दिवसीय बैठक एवं कार्यशाल का आयोजन जिला पंचायत एवं जिला आनंद विभाग नोडल अधिकारी कार्यालय पर आयोजित की गई! जिसमे उज्जैन नगर निगम, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय-उज्जैन, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय-महिदपुर, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय- खाचरोद, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय- नागदा, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय- तराना, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय-बड़नगर, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय- घट्टिया, परियोजना अधिकारी- शहरी विकास अभिकरण- उज्जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत- उज्जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत - महिदपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत -खाचरोद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत -तराना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत- बड़नगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय जनपद पंचायत- घट्टिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय नगर पालिका/नगर परिषद - नागदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय नगर पालिका/नगर परिषद- खाचरोद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय नगर पालिका/नगर परिषद- बड़नगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय नगर पालिका/नगर परिषद- तराना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय नगर पालिका/नगर परिषद- महिदपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय नगर पालिका/नगर परिषद- माकड़ोन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय नगर पालिका/नगर परिषद- उन्हेल एवं जिला पंचायत उज्जैन के स्टाफगण शामिल हुए ! जिले में आनंद उत्सव २०१८ की तैयारी पर कार्यशाल आयोजित करने का प्रेरित, मार्गदर्शन और सहयोग उज्जैन जिला आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री संदीप जी. आर., सीईओ, जिला पंचायत एवं जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे जी ने प्रदान किया!  कार्यशाल में जिले के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, जिला मास्टर ट्रेनर एवं प्रधान वैज्ञानिक ने आनंद उत्सव २०१८ की जानकारी प्रदान की और बताया की आपने आपने छेत्र में किस प्रकार आनंद उत्सव की तैयारी करना है, इस बार मध्य प्रदेश आनंद मंत्रालय ने शहरी और ग्रामीण दोनों छेत्रो में आनंद उत्सव आयोजित करने की रुपरेखा तैयार की है साथ ही उत्सव की समस्त जानकारी, प्रतिवेदन, फोटोग्राप्स, वीडियो एवं वव्य का बियोरा ऑनलाइन अपडेट करना सुनिश्चित किया है! सभी संबंधित विभागों एवं कार्यालयों के आनंद उत्सव का बजट स्वीकृत कर राशि पहुचादी गई है!

आनंद उत्सव की तैयारी आनंद उत्सव स्थल चयन कर स्थल प्रभारी का चयन कर आयोजन समिति का गठन करे! समिति गठन करने का एक निर्धारित फॉर्मेट दिया गया है उस अनुसार समिति का गठन कर आनंद उत्सव की पूरी प्लानिंग किया जाना है! आनंद उत्सव की मूल भावना पर्तिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता है इसको ध्यान में रख कर खेल कूद गतिविधि और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करे और कोशिश करे जयादा से जयादा स्थानीय खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाये! आनंद उत्सव हेतु विभिन्न आयु समूह वर्ग और महिला पुरष को शामिल किया जाये! विशेष रूप से ५० वर्ष और इससे अधिक वर्ष के प्रतिभागियों को शामिल होना सुनिश्चित करे ताकि उत्सव में रोचकता और आनंद बड़े साथ ही आनन्दको को शामिल करे! आयोजन समिति परिवेक्षक समिति और रेफरी, निर्णयको और अथितियो का चयन कर आयोजन की तैयारी और उत्सव आयोजित करने की पूरी आवश्यक टीम बना ले आवश्यक हो तो खेल अधिकारियो, स्वयं सेवक, आनंदक, और अन्य को शामिल कर आयोजन को आनंदमय और गरिमामय बनाये! आनंद उत्सव का आपने आपने छेत्र  में व्यापक प्रचार-प्रसार करे! सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, महिला प्रतिभागियों को मैडल और विजेता टीमों को ट्रॉफी समापन कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदान करे! श्री डाबी जी ने कार्यशाला में आने वाले सभी के प्रश्नो के उत्तर दिए! साथ ही कहा की समस्त आयोजन का डॉक्युमेंटेशन करे! फोटो, वीडियो, समाचार-पत्रों में प्रकाशित खबरों का संकलन कर आनंद संस्थान की वेबसाइट पर प्रतिवेदन के साथ अपलोड करे ! श्री डाबी जी ने विस्तृत रूप से बताया की किस प्रकार आनंद उत्सव की प्लानिंग करे किस प्रकार उत्सव मनाकर समस्त जानकारी, फोटो, वीडियो, समाचार-पत्रों में प्रकाशित खबरों का संकलन कर आनंद संस्थान की वेबसाइट पर प्रतिवेदन के साथ अपलोड करे !

जिले में आनंद उत्सव २०१८ की तैयारी पर कार्यशाल आयोजित करने का मार्गदर्शन उज्जैन जिला आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री संदीप जी. आर., सीईओ, जिला पंचायत एवं जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे जी ने प्रदान किया!  कार्यशाल का संचालन श्री परमानंद डाबरे जी उज्जैन आनंद विभाग शाखा प्रभारी ने किया! श्री राजेंद्र परमार जिला पंचायत का कार्यशाल में विशेष सहयोग रहा! 


फोटो :-