उज्जैन जिले के सभी शासकीय विभागों में सात बार आनन्द विभाग की गतिविधियों के संचालन हेतु प्रशिक्षण देने के लिये कार्यशालाएं आयोजित करने हेतु उज्जैन जिला आनंद विभाग ने अल्पविराम कार्यशाला कैलेंडर जारी किया ! आनन्द विभाग के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने निर्देश दिये हैं कि सभी विभाग अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों के 30 से 35 कर्मचारियों का समूह बनाकर मास्टर ट्रेनर से प्रत्येक बैच को कम से कम तीन बार प्रशिक्षित करवायें। सभी विभागों से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथियों में कार्यशालाओं का आयोजन करे।
इन कार्यशालाओं में उज्जैन जिले के आनंद मास्टर ट्रेनर्स श्री शैलेंद्र सिंह डाबी प्रधान - वैज्ञानिक एवं प्रभारी तारामंडल, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुश्कराके) - प्रधानाचार्य, श्री राजेंद्र गुप्त-अधीक्षक वेदशाल एवं श्री हरीसिंह कुशवाह- प्राध्यापक अपने लेचर्स, उध्बोधन एवं गतिविधियों के प्रतिभागियों को आनंद विभाग की जानकारी और अल्पविराम कराया जायेगा !उज्जैन जिले के सभी विभागों को मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र डाबी, श्री राजेन्द्र गुप्त, श्री शैलेन्द्र व्यास,श्री हरिसिंह कुशवाह, श्री लक्ष्मीकान्त भारती तथा श्री राजेन्द्रसिंह परमार से सम्पर्क कर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने को कहा है। समन्वय हेतु विभाग आनन्द विभाग के शाखा प्रभारी श्री परमानन्द डाबरे सहयोगी रहेंगे !
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1