,उज्जैन आनंदगण, जिला प्रशासन एवं एएएनसी एक्सपीडिशन टीम भारतीय सेना के सयुंक्त ‘ईगल्स हैप्पीनेस विथ नेचर’ नामक हॉट एयर बलूनिंग अभियान जिले के नागरिकगणों के आनंद में वृद्धिदायक अभियान रहा साहसिक गतिविधियों के प्रदर्शन के मद्देनजर और युवाओं को सेना के प्रति प्रेरित करने के लिये एएएनसी, 3 ईएमआई सेन्टर भोपाल द्वारा बड़ौदा से भोपाल तक ‘ईगल्स हैप्पीनेस विथ नेचर’ नामक हॉट एयर बलूनिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 4 दिसम्बर को बड़ौदा से रवाना हुआ और 9 दिसम्बर को भोपाल में समाप्त होगा। भोपाल के रास्ते जाते समय 8 दिसम्बर को हॉट एयर बलून का प्रदर्शन दशहरा मैदान पर किया गया। 30 सदस्यों वाली इस एक्सपीडिशन टीम में भारतीय सेना के अधिकारी, जेसीओ और अन्य रेंक के लोग हिस्सा ले रहे हैं। इस एक्स्पीडिशन का उद्देश्य लोगों विशेषकर युवाओं में जोश भरना एवं सेना में भर्ती होकर ऐसी एडवेंचरस गतिविधि करने के लिये प्रेरित करना है। सेना के जवानों द्वारा 8 दिसम्बर को दशहरा मैदान में सुबह 9 बजे से हॉट एयर बलून का प्रदर्शन किया गया एवं इस बलून के माध्यम से कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, आनन्दक श्री शैलेन्द्र व्यास, शैलेन्द्र सिंह डाबी एवं जिले के आनंदगण अन्य व्यक्तियों ने उड़ान भरी। इस अभियान का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल श्री विवेक एहलावत द्वारा किया गया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1