परिवार की अत्यधिक अपेक्षाओं से भी कर्मचारियों का आनंद बाधित
बड़ामलहरा जनपद में अल्पविराम लेने के बाद बोले अधिकारी कर्मचारी
छतरपुर। बड़ामलहरा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आनंद विभाग की ओर से आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अल्पविराम कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने पारिवारिक जीवन पर आधारित एक फिल्म दिखाई और प्रेरणा गीत भी प्रस्तुत किया। फिल्म देखने के बाद अधिकारियों कर्मचारियों ने मौन रहकर फिल्म की घटनाओं को अपने जीवन के संदर्भ में विचार करते हुए अपनी आत्मा की आवाज सुनने का अभ्यास किया। लोगों ने स्वीकार किया कि परिवार में छोटी-छोटी नोंक-झोंक बनी रहती है पर प्राय: हमारा अहंकार हमें अपनी गलती को स्वीकार करने से रोकता है। कार्यालय में भी प्राय: पद और कद आड़े आता है। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि उनके जीवन का आनंद इसलिए भी बाधित है क्योंकि उनके परिवार ने उनसे बहुत अधिक अपेक्षाएं लगा रखी हैं। अल्पविराम कार्यक्रम में सीईओ अजय ङ्क्षसह, बीईओ राजेन्द्र सिरवैया, एपीओ पीएल परदेशी, बीसी नदीम खान, एएओ रामधीन सेन, पीसीओ मुकेश कुमार नगरिया, सुरेन्द्र जैन, रघुवीर सिंह भोजक, लिपिक पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, शायदा बेगम, राजाराम पांडे, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप सोनी, खल्लासी हरदयाल रैकवार, सुरेश रैकवार, भृत्य घनश्याम तिवारी, रामबाई रैकवार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1