युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

गांधी स्‍मारक चिकित्‍सालय, रीवा, अन्‍तर्गत, शिशु रोग विभाग में 'आनंदम' स्‍थल का शुभारंभ

प्रेषक का नाम :- अनिल कुमार दुबे, (नोडल अधिकारी, आनंद विभाग, रीवा,) एवं देवेन्‍द्र प्रसाद पाण्‍डेय, प्रेरक आनंदक, आनंदम क्‍लब, रीवा
स्‍थल :- Rewa
25 Nov, 2017

गांधी स्‍मारक चिकित्‍सालय, रीवा के शिशु रोग विभाग में 'आनंदम' स्‍थल का शुभारंभ श्री एस.के. पॉल, आयुक्‍त, रीवा संभाग, रीवा की गरिमामय उपस्थिति के साथ हुआ। आयुक्‍त महोदय द्वारा चिकित्‍सालय प्रबंधन की इस सराहनीय पहल हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की तथापि मरीजों के परिजनो एवं अन्‍य ना्गरिकों को 'आनंदम' स्‍थल में अपना सहयोग देने हेतु एवं स्‍थल के सफल क्रियान्‍वयन हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर गांधी स्‍मारक चिकित्‍सालय एवं संजयगांधी स्‍मृति चिकित्‍सालय रीवा के अधीक्षक डॉ. ए.पी.एस. गहरवार ने इस पुनीत कार्य को निरंतर व सामूहिक सहयोग से पूर्ण इच्‍छा शक्ति के साथ संचालित करने हेतु लाेगों को संबोधित किया। चिकित्‍सालय के बाल्‍य एवं शिशु रोग विभाग की विभागाध्‍याक्ष्‍या डॉ. ज्‍योति सिंह ने 'आनंदम' स्‍थल को सुचारू रूप से चलाने हेतु अपने विचार प्रस्‍तुत किए,तथा इस हेतु लोगों को जागरूक भी किया। स्‍थल उद्घाटन के दौरान डॉ. शब्‍द सिं‍ह, यादव, सहायक प्राध्‍यापक, बाल्‍य एवं शिशु रोग विभाग, श्री बीबी सिंह, श्री विनोद तिवारी, एवं मरीजों के परिजन, चिकित्‍सालयीन स्‍टाफ एवं अन्‍य वरिष्‍ठ जन उपस्थित रहे।    


फोटो :-