राज्य आनंद संस्थान द्वारा दिनांक 22/11/2017 को निम्न पदों पर प्रतिनियुक्ति / अनुबंध के आधार पर भर्ती करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है :-
1. स्टेट रिसर्च ऑफिसर, 01 पद
2. स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर (हैप्पीनेस इंडेक्स), 01 पद
3. प्रोग्राम कोआर्डिनेटर रिसर्च (हैप्पीनेस इंडेक्स), 01 पद
4. प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डाक्युमेंटेशन (हैप्पीनेस इंडेक्स), 01 पद
5. कंसल्टेंट रिसर्च, 01 पद
6. कंसल्टेंट डाक्युमेंटेशन, 01 पद
उक्त पदों के लिए सिर्फ एमपी ऑनलाईन की वेबसाईट www.mponline.gov.in पर ही आवेदन ही किये जा सकेंगे। ऑनलाईन आवेदन भेजने की प्रारंभ तिथि 25/11/2017 तथा अंतिम तिथि 10/12/2017 है। विज्ञापन का विस्तृत विवरण एमपी ऑनलाईन की वेबसाईट पर तथा राज्य आनंद संस्थान की वेबसाईट के ‘’अवसर’’ टेब पर उपलब्ध है।