युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ग्वालियर के दो आनन्दम केंद्र अब न्यू लुक में आनंदकों ने केंद्र पर बेघरवारों को सामान देकर मनायी दीपावली

प्रेषक का नाम :- शिवराज सिंह, एडीएम / डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, आनन्दम सहयोगी, ग्वालियर
स्‍थल :- Gwalior
16 Nov, 2017

ग्वालियर के दो आनन्दम केंद्र अब न्यू लुक में
आनंदकों ने केंद्र पर बेघरवारों को सामान देकर मनायी दीपावली
शिवराज सिंह, एडीएम / डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, आनन्दम सहयोगी, ग्वालियर
आनन्दम केंद्र, रेन बसेरा रोडवेज़ बस स्टैंड एवं आनन्दम केंद्र, रेड-क्रॉस सोसाययटी, जेएएच कैम्पस अब अपने नये रूप में हो गए हैं। और दोनों का संचालन आनंद क्लबों के माध्यम से किया जा रहा है ।
आनंदकों ने बस स्टैंड आनंदम केंद्र पर वेघरवार बच्चों व उनके माता पिता को एक साथ बुलाकर उन्हें खिलौने, नए कपड़े, मिठाइयाँ, व फुलझड़ियाँ नोडल ऑफ़िसर शिवराज सिंह व आनन्दम सहयोगी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा के के नेतृत्व में वितिरित की  गयीं ।
ग्वालियर ज़िले के एडीएम एवं आनंद विभाग के नोडल ऑफ़िसर श्री शिवराज सिंह ने बताया कि उक्त दोनों आनन्दम केंद्रों पर आनंदकों द्वारा वहाँ पर  पाँच-पाँच रैक रखवा दिए हैं उनमें दान दाताओं द्वारा दिए जा रहे कपड़ों को तय करके रखा जाता है यह कार्य आनंद क्लब के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है  ।
केंद्रों पर लोगों को आकर्षित करने हेतु ‘आनन्दम केंद्र’ लिखे बैनर व बोर्ड लगाए गये हैं । ज़मीन मैं नीचे ग्रीन कारपेट बिछाए गए हैं ।

 


फोटो :-