युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर उज्जैन जिले के आनन्दको द्वारा रंग-बिरंगे साफों की प्रतियोगिता, शिप्रा रामघाट पर आयोजित

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद सहयोगी वं मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
16 Nov, 2017

उज्जैन के शिप्रा तट स्थित रामघाट पर मालवी संस्कृति के प्रतीक साफों की अनूठी छटा बिखरती नजर आई, जब मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को उज्जैन आनंद विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा साफा बांधने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी से लेकर समाज के विभिन्न वर्गों के नर-नारी साफा बांधे हुए एक अनोखा नजारा प्रस्तुत कर रहे थे। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की पहल पर आयोजित की गई। साफा बांधने की प्रतियोगिता में 88 पुरूषों तथा 25 महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रथम पांच स्थानों पर आये पुरूषों तथा महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक डॉ.मोहन यादव, मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी श्री अवधेश शर्मा,  श्री प्रकाश चित्तौड़ा, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके ) श्री परमानंद डाबरे, श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी जिला आनंद मास्टर ट्रेनर, एवं श्री राजेंद्र गुप्त, श्री राजीव पाहवा, सुश्री बरखा कुरील, श्री कैलाश सोनी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री सीएल पासी, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी, सुधीरभाई गोयल, सुरेन्द्रसिंह अरोरा, सरफराज कुरैशी, नईमभाई  सुश्री सरोज अग्रवाल अपर आयुक्त नगर निगम कैलाश वानखेड़े, होमगार्ड कमांडेंट सुमत जैन, परियोजना अधिकारी डूडा भविष्य खोबरागड़े आदि उपस्थित थे।

साफा बांधने की प्रतियोगिता महिला-पुरूष दोनों वर्गों में आयोजित हुई। इस दौरान स्वयं द्वारा साफा बांधने एवं दूसरों को साफा बांधने के वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पुरूषों द्वारा दूसरों को साफा बांधने की प्रतियोगिता 8 नवम्बर को स्थानीय विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित होगी। महिला वर्ग में प्रथम पांच स्थानों पर आने वाली महिलाओं शारदा वैष्णव, प्रेमलता बेण्डवाल, माया मारोठिया, पायलसिंह राजपूत तथा संगीता मुकेश को क्रमश: पांच हजार, चार हजार, तीन हजार, दो हजार तथा एक हजार रूपये के नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। इसी प्रकार पुरूष वर्ग के प्रथम पांच स्थानों में सम्मिलित सुरेन्द्र चौहान, मनोहर डांगी, नाथूसिंह, दयाराम तथा एक अन्य प्रतियोगी को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आनन्दकगण भी साफा बांधे नजर आये। साफा बांधने की प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं, स्कूली विद्यार्थियों ने भी उत्साह से साफा बांधा। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2